लगातार 13वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में 80 रुपये के पास पहुंचा तेल

दिल्ली में अब पेट्रोल 78.37 रुपये तो डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

Update: 2020-06-19 03:38 GMT

कोरोना महामारी के संकट के बीच लोगों को पेट्रोल और डीजल की महंगाई की मार का भी सामना करना पड़ रहा है. कीमतों में वृद्धि का सिलसिला लगातार 13वें दिन भी जारी रहा और आज शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया. दिल्ली में अब पेट्रोल 78.37 रुपये तो डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

सप्ताह के पांचवें कारोबारी दिन पेट्रोल की कीमत में 0.56 रुपये तो वहीं डीजल की कीमत में 0.63 रुपये का इजाफा हुआ है. इससे पहले गुरुवार को भी पेट्रोल 0.53 रुपये महंगा हुआ तो वहीं डीजल की कीमत में 0.64 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ था.

दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर के पास पहुंच चुकी है. आज यह 78.37 रुपये तो डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है.



लगातार 13 दिनों की बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 7.11 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल की कीमत में भी 7 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.

Tags:    

Similar News