रूस दौरे पर जाने से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की CDS समेत तीनों सेना अध्यक्षों से मीटिंग

राजनाथ सिंह के आवास पर सीडीएस समेत तीनों सेनाध्यक्ष मौजूद.

Update: 2020-06-21 08:16 GMT

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 जून को आयोजित विजय दिवस सैन्य परेड को देखने के लिए कल मास्को (रूस )के लिए प्रस्थान करेंगे. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्य सुरक्षा अधिकारी समेत तीनों सेनाअध्यक्ष से बैठक की है. 

राजनाथ सिंह ने यह बैठक रूस रवाना होने से पहले बुलाई है. इस बैठक को बुलाने के मतलब यह भी कि लद्दाख सीमा पर अभी बेहद तनाव बरकरार नजर आ रहा है. 

 सीडीएस जनरल बिपिन रावत और 3 सर्विस चीफ ने रूस दौरे से पहले आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. बैठक में लद्दाख की स्थिति की समीक्षा की गई. 

बता दें कि लद्दाख सीमा पर गलवान घाटी में  बीस सैनिक शहीद हो चुके है. जबकि पीएम ने सर्वदलीय बैठक में यह कहा था कि न तो हमारी सीमा में कोई घुसा है न ही कोई जमीन पर कब्जा हुआ है. जबकि ताजा मिली जानकारी के मुताबिक़ लद्दाख में सीमा पर चीनी वायुसेना की असामान्य गतिविधि जारी है. उसके बाद भारतीय वायु सेना ने भी एयर पैट्रोल बढ़ाया है . सीमा पर तनाव बना हुआ है. 

Tags:    

Similar News