Delhi News: दिल्ली पुलिस की आरक्षी भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

Delhi News: वर्ष 2020 में दिल्ली पुलिस की आरक्षी भर्ती परीक्षा में स्वयं के स्थान पर साॅल्वर बैठाकर परीक्षा दिलवाने तथा परीक्षा में धांधली/फर्जीवाड़़ा करने वाले गिरोह का सदस्य, थाना सेक्टर-58, गौतमबुद्धनगर के मु0अ0सं0ः 611/2020 का वांछित रू0 25000/- का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार।

Update: 2023-02-07 15:10 GMT

Delhi News: वर्ष 2020 में दिल्ली पुलिस की आरक्षी भर्ती परीक्षा में स्वयं के स्थान पर साॅल्वर बैठाकर परीक्षा दिलवाने तथा परीक्षा में धांधली/फर्जीवाड़़ा करने वाले गिरोह का सदस्य, थाना सेक्टर-58, गौतमबुद्धनगर के मु0अ0सं0ः 611/2020 का वांछित रू0 25000/- का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार।

आज दिनांक 07-02-2023 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को वर्ष 2020 में दिल्ली पुलिस की आरक्षी भर्ती परीक्षा में स्वयं के स्थान पर साॅल्वर बैठाकर परीक्षा दिलवाने तथा परीक्षा में धांधली/फर्जीवाड़़ा करने वाले गिरोह के सदस्य, थाना सेक्टर-58, गौतमबुद्धनगर में पंजीकृत मु0अ0सं0ः 611/2020 का वांछित रू0 25000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त नितिन कुमार को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

नितिन कुमार पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम समसपुर, थाना चरखी दादरी, जनपद पलवल, हरियाणा

घटना स्थल/समय/दिनांकः-

दि0 07-02-2023 समय 16.35 बजे, सेक्टर-62 का गोल चक्कर, थाना क्षेत्र सेक्टर-58, गौतमबुद्धनगर। एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली/फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह से सम्बन्धित इनामी/वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों/इकाइयों को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, फील्ड यूनिट, नोएडा के पर्यवेक्षण में उ0नि0 श्री अक्षय प्रवीर कुमार त्यागी, एसटीएफ नोएडा के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, नोएडा टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि थाना सेक्टर-58, गौतमबुद्धनगर के मु0अ0सं0ः 611/2020 धारा 419/420/467/468/34/120बी भादवि एवं 3/9/6/10 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-1998 में वांछित इनामी अपराधी नितिन कुमार आज दिनांक 07-02-2023 को अपने किसी निजी कार्य से गौतमबुद्धनगर के थाना क्षेत्र सेक्टर-58 में सेक्टर-62 के गोल चक्कर पर आने वाला है। इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ नोएडा टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहॅुचकर थाना सेक्टर-58, गौतमबुद्धनगर पुलिस के सहयोग से घेराबन्दी करके व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुए अभियुक्त नितिन कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त नितिन कुमार ने पूछताछ पर बताया कि उसकी आयु लगभग 23 वर्ष है और वह 12 वीं पास है। बताया कि उसके ही गांव का दिनेश चैधरी पुत्र मुकेश चैधरी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में साॅल्वर बैठाकर परीक्षाओं में धांधली करने वाले गैंग से जुड़ा हुआ है तथा इस गैंग का गैंग लीडर दिनेश कुमार प्रजापति पुत्र संजय प्रजापति निवासी असावटी, थाना गदपुरी, जनपद पलवल हरियाणा है। वर्ष 2020 में अभियुक्त नितिन कुमार उपरोक्त ने दिल्ली पुलिस के आरक्षी भर्ती परीक्षा के लिए अपना फार्म भरा था और साथ ही वह इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी ढूंढ़ने का भी काम कर रहा था। इस परीक्षा में वास्तविक अभ्यर्थी शिवकुमार पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम असावटी, थाना गदपुरी, जनपद पलवल, हरियाणा के स्थान पर अर्पित पुत्र राज सिंह निवासी एस0के0बी0 स्कूल छावला थाना छावला, जनपद नजफगढ़, दिल्ली एवं प्रवीन कुमार पुत्र राजपाल निवासी गांव ढाणी फौगाट, दादरी भिवानी, हरियाणा के स्थान पर दिनेश चैधरी पुत्र मुकेश चैधरी निवासी ग्राम समसपुर, थाना चरखी दादरी, जनपद पलवल, हरियाणा तथा वास्तविक अभ्यर्थी नितिन कुमार पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम समसपुर, थाना चरखी दादरी, जनपद पलवल, हरियाणा (गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त) के स्थान पर अमन पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम जसावा कला थाना सलावा, जनपद झज्जर, हरियाणा परीक्षा देने जा रहे थे जो तीनों मौके से पकडे़ गये थे। इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर-58, गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0ः 611/2020 धारा 419/420/467/468/34/120बी भादवि एवं 3/9/6/10 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-1998 का अभियोग पंजीकृत हुआ था। इस अभियोग में अभियुक्त नितिन कुमार उपरोक्त तभी से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी जनपद गौतमबुद्धनगर से रू0 25,000/- पुरस्कार घोषित हो रखा था।

गिरफ्तार अभियुक्त नितिन कुमार उपरोक्त ने यह भी बताया कि इस गैंग के सदस्य वास्तविक परीक्षार्थियों के स्थान पर बैठने वाले साॅल्वर की फोटो को MULTI FACE BLENDER APP के द्वारा फोटो मिक्स करके फोटो बना लेते हैं और इन्हीं फोटो का प्रयोग यह लोग फार्म भरने आदि में करते हैं तथा साॅल्वर के लिए कूटरचित पहचान पत्र आदि भी बना लेते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त नितिन कुमार उपरोक्त को थाना सेक्टर-58, गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0ः 611/2020 धारा 419/420/467/468/34/120बी भादवि एवं 3/9/6/10 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-1998 के अभियोग में दाखिल किया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Tags:    

Similar News