Dhirajlal Shah Death: मशहूर फिल्म प्रोडयूसर धीरजलाल शाह का निधन, गोविंदा, सनी देओल समेत कई स्टार्स को दी थीं हिट फिल्में
Dhirajlal Shah Death: बॉलीवुड के लिए मंगलवार की सुबह एक दुखी कर देने वाली खबर लेकर आई है। 90s और 2000s के शुरुआती सालों में, बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मों के प्रोड्यूसर रहे धीरजलाल शाह का सोमवार को निधन हो गया।
Dhirajlal Shah Death: बॉलीवुड के लिए मंगलवार की सुबह एक दुखी कर देने वाली खबर लेकर आई है। 90s और 2000s के शुरुआती सालों में, बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मों के प्रोड्यूसर रहे धीरजलाल शाह का सोमवार को निधन हो गया। मुंबई के हॉस्पिटल में उनक इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
इंडियन फिल्म टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धीरजलाल शाह के निधन की खबर कन्फर्म करते हुए लिखा, 'बहुत दुख भरी खबर है, अपना स्टूडियो और टाइम वीडियो के मालिक, श्री धीरजलाल नानजी शाह का निधन हो गया है। उनके परिवार और चाहने वालों को हमारी सांत्वनाएं। ओम शांति।'
खबर के अनुसार, बॉलीवुड के फिल्म प्रोड्यूसर धीरजलाल शाह के भाईहसमुख ने भी इस खबर के कंफर्म को किया और कहा कि,'उन्हें कोविड हुआ था जिसकी वजह से उन्हें फेफड़ों में परेशानी का सामना कर रहे थे। पिछले 20 दिनों में उनकी सेहत काफी गिर गई थी और हमें उन्हें आईसीयू में एडमिट करवाना पड़ा था। उनकी किडनी और दिल पर भी काफी असर पड़ रहा था जिलके कारण मल्टिपल ऑर्गन फेलियर हो गया।'
इन फिल्मों को किया था प्रोड्यूस
धीरजलाल शाह ने बॉलीवुड को कई पॉपुलर फिल्म दी हैं। उन्हेंने अनिल शर्मा की फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई' प्रोड्यूस की थी, जिसमें सनी देओल, प्रीति जिंटा और प्रियंका चोपड़ा नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने सुनील शेट्टी की फिल्म 'कृष्णा', गोविंदा की 'गैम्बलर' और अजय देवगन स्टारर 'विजयपथ' भी प्रोड्यूस की थीं। धीरजलाल शाह की इन फिल्मों ने जमकर कमाई भी की थी।