डॉ कुमार विश्वास ये वीडियो शेयर कर बोले, रसोडे में कौन था? ये थीं, मैं था, कौन था?
ये नेताइन रसोईघर का पूरा मुआयना कर आईं जैसे कह रही हों कि “भई,हद्द हो गई.
भारत के जाने माने हिंदी कवि डॉ कुमार विश्वास ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि आखिर रसोड़े में कौन था? ये थीं, मैं था, कौन था? अभी कुछ दिन पहले टीवी पर आने वाला सीरियल साथ निभाना साथिया के कलाकार कोकिला बैन के नाम पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसके करोड़ों की संखया में ब्यू आये जिसका शीर्षक था रसोडे में कौन था?
डॉ कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि अपने कवि कुटीर की कुटिया में रोज़ सुबह पंछियों के लिए दाना निकाला जाता है. आज थोड़ी देर क्या हो गई चिड़िया-कुल की ये नेताइन रसोईघर का पूरा मुआयना कर आईं जैसे कह रही हों कि "भई,हद्द हो गई,सूरज चढ़ आया,दाना कब डालोगे. या हो सकता है ये भी यही देखने आई हों कि आज "रसौडे में कौन था".
बता दें कि डॉ कुमार विश्वास एक कवि है. उनका ह्रदय देश के लिए कुछ अछ्छा और नया करने के लिए हर समय तैयार रहता है. कुमार विश्वास देश की जनता को हमेशा खुश रखने का प्रयास करते है.
ये वीडियो किया शेयर
@kvKutir की कुटिया में रोज़ सुबह पंछियों के लिए दाना निकाला जाता है !आज थोड़ी देर क्या हो गई चिड़िया-कुल की ये नेताइन रसोईघर का पूरा मुआयना कर आईं जैसे कह रही हों कि "भई,हद्द हो गई,सूरज चढ़ आया,दाना कब डालोगे😡?"
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 2, 2020
या हो सकता है ये भी यही देखने आई हों कि आज "रसौडे में कौन था"🤣 pic.twitter.com/81vCZqkEij