Dwarka Expressway Project: PM MODI करेंगे देश के पहले एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, अब दिल्ली से गुरुग्राम जाने वालों को मिलेगी जाम से निजात

Dwarka Expressway:11 मार्च यानी आज पीएम मोदी हरियाणा के गुरुग्राम में भारत के पहले एलिवेटेड एक्सप्रेसवे द्वारका एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। लोकर्पण करने के बाद पीएम मोदी एक रोड शो के जरिए लोगों को संबोधित करेंगे।

Update: 2024-03-11 05:14 GMT

Dwarka Expressway:11 मार्च यानी आज पीएम मोदी हरियाणा के गुरुग्राम में भारत के पहले एलिवेटेड एक्सप्रेसवे द्वारका एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। लोकर्पण करने के बाद पीएम मोदी एक रोड शो के जरिए लोगों को संबोधित करेंगे। जिसके लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अपील की गई है।

कहा जा रहा है दिल्ली- गुरुग्राम नेशनल हाईवे शिव मूर्ति पर पीएम का स्वागत केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। जिसके बाद दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी पीएम मोदी का स्वागत हजारों कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे। फिर इसके बाद द्वारका टोल प्लाजा पर दिल्ली बीजेपी के लगभग 25 हजार कार्यकर्ता फूलों की वर्षा कर पीएम का स्वागत करेंगे।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी 11 मार्च को सेक्टर-25 द्वारका में द्वारका एक्सप्रेस-वे (यूईआर -II) के उद्घाटन करेंगे, जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। द्वारका के आस पास ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति देखने को मिल सकती है। एडवाइजरी के अनुसार, सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक धौलासिरस चौक, परिवहन प्राधिकरण कार्यालय के पास, सेक्टर 8/9 क्रॉसिंग, डी.जी.एस/कार्मेल चौक (सेक्टर-20), सेक्टर-23 पुलिस स्टेशन के पास जानकी चौक, द्वारका मेट्रो स्टेशन और पैसिफिक मॉल कट से गोल्फ कोर्स रोड, पोचनपुर फ्लाईओवर, सेक्टर-23 चौक, भरथल चौक से धौला सिरसा चौक और छावला रोड पर ट्रैफिक जाम लगने की आशंका है।

ऐसे में इन रास्तों पर जाने से लोग बचें। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की भी अपील की है। ऐसे में लोगों को रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों और आईएसबीटी जाने वाले यात्रियों को भरपूर समय लेकर अपनी यात्रा शुरू करनी चाहिए। इसके साथ ही वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करना चाहिए।

Tags:    

Similar News