संजय राउत की पत्नी को ED का समन, सांसद का ट्वीट- आ देखें जरा किसमें कितना है दम

ये समन पीएमसी बैंक घोटाले की जांच के मामले में भेजा गया है.

Update: 2020-12-27 14:47 GMT

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को समन भेजा है. ये समन पीएमसी बैंक घोटाले (PMC Bank Scam Case) की जांच के मामले में भेजा गया है. ED ने वर्षा राउत को 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. फिलहाल ED के समन के बाद संजय राउत ने ट्वीट किया है.

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में प्रवीण राउत नाम के एक अन्य आरोपी की पत्नी के साथ वर्षा राउत का 50 लाख रुपये का लेन-देन हुआ है. वर्षा राउत को उसी लेन-देन के संबंध में बुलाया गया है. हालांकि, वर्षा राउत की ओर से कहा गया कि इसे संपत्ति की खरीद के लिए उधार लिया गया है. फिलहाल, आज ईडी ने PMC बैंक घोटाला मामले में जांच में शामिल होने के लिए संजय राउत की पत्नी वर्षा को समन जारी किया है.

वहीं, ED के समन के बाद संजय राउत ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि, "आ देखें जरा किसमें कितना है दम, जमके रखना कदम मेरे साथिया".

मालूम हो कि प्रवीण राउत को कुछ दिन पहले ही ईडी ने गिरफ्तार किया था. प्रवीण के अकाउंट से जो ट्रांजेक्शन वर्षा राउत के अकाउंट में हुआ था उसे लेकर ईडी जानकारी जुटाना चाह रही है.

Tags:    

Similar News