Fact Check: सावधान! SBI बैंक के नाम पर फ्रॉड, कही आपको भी तो नहीं आया PAN अपडेट करने का मैसेज?

Fact Check: जलसाज लोगों को बैंक के नाम पर एक मैसेज भेज रहे हैं. इस मैसेज में कहा जा रहा है कि अगर आपने अपना पैन कार्ड अपडेट नहीं किया तो आपका खाता बंद कर दिया जाएगा.

Update: 2022-10-17 12:31 GMT

Fact Check: सावधान! SBI बैंक के नाम पर फ्रॉड, कही आपको भी तो नहीं आया PAN अपडेट करने का मैसेज?

सोशल मीडिया पर जालसाजी अलग अलग तरीके अपना कर लोगों को चुना लगा रहे हैं. हाल ही में एसबीआई के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है. जलसाज लोगों को बैंक के नाम पर एक मैसेज भेज रहे हैं. इस मैसेज में कहा जा रहा है कि अगर आपने अपना पैन कार्ड अपडेट नहीं किया तो आपका खाता बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वह अपने व्यक्तिगत या बैंकिंग विवरण साझा न करे और न ही ईमेल/एसएमएस का जवाब दें.

अगर ऐसा मैसेज आपके फोन पर आता भी है तो सबसे पहले Report.phishing@sbi.co.in पर रिपोर्ट करें या 1930 पर कॉल करें.

Tags:    

Similar News