केंद्रीय मंत्री रहे BJP नेता ने किया किसानों का समर्थन, हरियाणा में करेंगे भूख हड़ताल
मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे बीरेंद्र सिंह किसानों के समर्थन में आ गए हैं. उ
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों का आंदोलन शुक्रवार को 23वें दिन जारी है. किसान केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री आये किसानों के समर्थन में
मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे बीरेंद्र सिंह किसानों के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा, "सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए. बातचीत से किसी भी समस्या को हल किया जा सकता है. मैं किसानों से भी कहना चाहता हूं कि वे एक यथार्थपूर्ण संवाद करें, अंतहीन हड़ताल में न किसानों का हित है, न देश का हित है."
पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मैंने निर्णय लिया है कि इस लड़ाई के हम साक्षी बनेंगे, इस लड़ाई के हम समर्थक बनेंगे. किसान आंदोलन के समर्थन में हम दिल्ली के आस-पास हरियाणा के जिलों में सांकेतिक भूख हड़ताल करेंगे.