G-20 SUMMIT : ब्रिटिश पीएम सुनक दिल्ली पहुंचे:मोदी 15 देशों से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, शाम को साथ दिखेंगे पीएम मोदी और बाइडेन
दिल्ली- जी-20 समिट की मेजबानी भारत कर रहा है. कई देश इस समिट में शामिल होने के लिए भारत पहुंच रहे है.
दिल्ली- जी-20 समिट की मेजबानी भारत कर रहा है. कई देश इस समिट में शामिल होने के लिए भारत पहुंच रहे है. जी-20 को लेकर अलर्ट पर है. दिल्ली में हाईटेक इंतजाम किए गए है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम है. तैयारियों से जुड़ी हर एक चीज का बारीकी से ध्यान रखा जा रहा है.
लगातार जी-20 समिट से जुड़ी जानकारी आ रही है. इसी कड़ी में जी-20 समिट में शामिल होने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ नई दिल्ली पहुंचे हैं। उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने रिसीव किया। प्रधानमंत्री बनने के बाद सुनक पहली बार भारत आए हैं।
जी-20 समिट में शामिल होने के लिए जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दिल्ली पहुंचे है. इसके अलावा बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना जी-20 में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गई है. रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने उनका स्वागत किया.लगातार दुनिया के दिग्गज नेताओं का आगमन जारी है.
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी अपनी पत्नी के साथ दिल्ली पहुंचे हैं। G20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 15 वर्ल्ड लीडर्स से बाइलेट्रल बातचीत करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से 3 द्विपक्षीय वार्ता आज उनके आवास पर होंगी। PM आज अमेरिका, बांग्लादेश और मॉरिशस से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शाम 6:55 बजे भारत आ रहे हैं।
समिट शुरू होने से एक दिन पहले G20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा हैं कि भारत को इस संगठन की अध्यक्षता चुनौतीपूर्ण समय में मिली है। दुनिया आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही है।