टॉप 10 अरबपतियों में छठे पायदान पर पहुंचे गौतम अडानी, मुकेश अंबानी हुए रेस से बाहर
गौतम अडानी ने एक झटके में अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज (Larry Page) और गूगल के को- फाउंडर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) को पीछे छोड़ दिया।
अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ रॉकेट की स्पीड से बढ़ रही है। सोमवार को उनकी सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। इसकी बदौलत अडानी की नेटवर्थ में 8.57 अरब डॉलर यानी करीब 65,091 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire's Index) के मुताबिक अडानी 118 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गए है।
गौतम अडानी ने एक झटके में अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज (Larry Page) और गूगल के को- फाउंडर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) को पीछे छोड़ दिया। गौतम अडानी की नेटवर्थ इस साल 41.6 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है जो दूसरे टॉप रईसों के मुकाबले सबसे अधिक है। इस साल दुनिया के टॉप 10 रईसों में अडानी के अलावा केवल दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) की नेटवर्थ में ही इजाफा हुआ है। बाकी रईसों की नेटवर्थ में गिरावट आई है। सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद अडानी ग्रुप के शेयरों में 16 फीसदी तक उछाल आई। अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) का शेयर 16.25 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ और यह मार्केट कैप के हिसाब से देश की दसवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई।
अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयरों में 10 फीसदी, अडानी पोर्ट (Adani Port) में 1.83 फीसदी, अडानी पावर (Adani Power) के शेयरों में 4.78 फीसदी, अडानी विल्मर (Adani Wilmar) में 4.99 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में 0.37 फीसदी और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में 8.40 फीसदी की तेजी आई। यूएई की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने ग्रुप की तीन कंपनियों में प्रीफेरेंशियल इश्यू के जरिए दो अरब डॉलर निवेश करने पर सहमति जताई है। इससे ग्रुप के शेयरों में तेजी आई।
इस बीच देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर बने हुए हैं। सोमवार को रिलायंस के शेयरों में गिरावट से उनकी नेटवर्थ में 4.82 करोड़ डॉलर की गिरावट आई। वह 97.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 11वें नंबर पर पहुंच गए। इस साल उनकी नेटवर्थ में 7.45 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। अडानी और अंबानी की नेटवर्थ में अब 20.4 अरब डॉलर का अंतर हो चुका है। मस्क की नेटवर्थ गिरी टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) 249 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 11.5 अरब डॉलर की गिरावट आई।
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 176 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के बर्नार्ड आरनॉल्ट (139 अरब डॉलर) इस लिस्ट में तीसरे और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (130 अरब डॉलर) चौथे नंबर पर बने हुए हैं। लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन फिसले दुनिया के जाने माने निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) 127 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज (Larry Page) 116 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ सातवें और गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) 111 अरब डॉलर के साथ आठवें नंबर पर फिसल गए हैं। अमेरिकी बिजनसमैन तथा निवेशक स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) 100 अरब डॉलर के साथ नौवें और लैरी एलिसन 99.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ साथ दसवें नंबर पर हैं।