यूपी बिहार और पंजाब के यात्रियों के लिए खुशखबरी,रेलवे ने शुरु की पूजा स्पेशल ट्रेन,देखे लिस्ट...
अगर आप पंजाब,बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए यात्रा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए उपयोगी है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है जिससे पंजाब,उत्तर प्रदेश व बिहार के यात्रियों को राहत मिलेगी। इस ट्रेन से वे त्योहारों में आसानी घर आ सकेंगे।रेलवे ने 04680/04679 अमृतसर-कटिहार-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 22 एवं 27 अक्टूबर को अमृतसर से एवं 23 एवं 28 अक्टूबर को कटिहार से 02 फेरों के लिये करने का निर्णय लिया है।उपरोक्त जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।
04680 अमृतसर-कटिहार पूजा विशेष गाड़ी 27 एवं 27 अक्टूबर, 2022 को अमृतसर से 08.10 बजे प्रस्थान कर जलन्धर सिटी से 09.30 बजे, फगवाड़ा से 09.52 बजे, लुधियाना से 10.45 बजे, सरहिन्द से 11.32 बजे, अम्बाला कैंट से 23.35 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 13.27 बजे, सहारनपुर से 14.10 बजे, मुरादाबाद से 18.10 बजे, बरेली से 19.47 बजे, सीतापुर से 23.25 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 02.12 बजे, बस्ती से 03.30 बजे, गोरखपुर से 04.55 बजे, छपरा से 08.10 बजे, हाजीपुर से 09.35 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.25 बजे, समस्तीपुर से 11.25 बजे, बरौनी से 12.40 बजे, खगड़िया से 13.42 बजे, मानसी से 14.00 बजे तथा नवगछिया से 15.02 बजे छूटकर कटिहार 16.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा 04679 कटिहार-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी 23 एवं 28 अक्टूबर, 2022 को कटिहार से 20.00 बजे प्रस्थान कर नवगछिया से 20.50 बजे, मानसी से 21.50 बजे, खगड़िया से 22.05 बजे, बरौनी से 23.20 बजे, दूसरे दिन समस्तीपुर से 00.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 01.30 बजे, हाजीपुर से 02.25 बजे, छपरा से 04.05 बजे, गोरखपुर से 07.20 बजे, बस्ती से 08.22 बजे, गोण्डा से 09.55 बजे, सीतापुर से 12.55 बजे, बरेली से 16.32 बजे, मुरादाबाद से 18.15 बजे, सहारनपुर से 21.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 22.27 बजे, अम्बाला कैंट से 23.35 बजे, तीसरे दिन सरहिन्द से 00.27 बजे, लुधियाना से 01.30 बजे, फगवाड़ा से 02.07 तथा जलन्धर सिटी 02.40 छूटकर अमृतसर 04.30 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर. 02 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।