Gujarat ATS: GUJARAT ATS को मिली बड़ी कामयाबी, अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के 4 आतंकी गिरफ्तार
Gujarat ATS: गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। एटीएस ने सोमवार तड़के अहमदाबाद एयरपोर्ट से आईएसआईएस के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए चारों आतंकी श्रीलंकाई मूल के हैं। एटीएस उनसे पूछताछ कर रही है।
Gujarat ATS: गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। एटीएस ने सोमवार तड़के अहमदाबाद एयरपोर्ट से आईएसआईएस के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए चारों आतंकी श्रीलंकाई मूल के हैं। एटीएस उनसे पूछताछ कर रही है। एटीएस शाम 4 बजे खुलासा करेगी कि वे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर क्यों आए थे और उनका इरादा क्या था?
जानकारी के मुताबिक, गुजरात एटीएस ने पहले भी एक कार्रवाई में पांच ऐसे लोगों को हिरासत में लिया था जो आईएस खुरासान से जुड़े थे। उसी समय गुजरात एटीएस को सूचना मिली कि तीन लोग पोरबंदर समुद्री रास्ते से अफगानिस्तान और वहां से ईरान जाने की फिराक में हैं।
श्रीलंका से चेन्नई और फिर अहमदाबाद पहुंचे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्हें देश में बड़ा आतंकी हमला करने के इरादे से श्रीलंका से भारत भेजा गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि वे श्रीलंका से चेन्नई होते हुए अहमदाबाद पहुंचे थे लेकिन इससे पहले कि वे अपने किसी नापाक मंसूबे को अंजाम दे पाते, एटीएस ने उन्हें पकड़ लिया। यह भी बताया जा रहा है कि ये आतंकी अपने हैंडलर के निर्देशों का इंतजार कर रहे थे। आतंकियों को हथियार अलग से पहुंचाए जाने थे। एटीएस अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा कर सकती है कि आतंकियों का असली मकसद क्या था।