Haryana Boiler Explosion: हरियाणा की एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा, धमाके में 40 कर्मचारी घायल

Haryana Boiler Explosion: धारुहेड़ा औद्योगिक कस्बा में आज शाम दर्दनाक बड़ा हादसा हो गया. जिस हादसे में करीबन 40 करीबन घायल हो गए. जिन्हे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जिनमे से दो दर्जनभर घायल रेवाड़ी ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराये गए है.

Update: 2024-03-16 16:25 GMT

Haryana Boiler Explosion: धारुहेड़ा औद्योगिक कस्बा में आज शाम दर्दनाक बड़ा हादसा हो गया. जिस हादसे में करीबन 40 करीबन घायल हो गए. जिन्हे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जिनमे से दो दर्जनभर घायल रेवाड़ी ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराये गए है. घायलों में कुछ की हालत ज्यादा नाजुक है. जिन्हे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. बॉयलर कैसे फटा, हादसे की असल वजह क्या रही, किसकी लापरवाही से ये हादसा हुआ ये जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. घायल कर्मचारीयों के परिजन कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है.

जानकारी के मुताबिक धारुहेड़ा औद्योगिक कस्बा की मोटरसाइकल के स्पेयरपार्ट्स बनाने वाली लोंगलाइफ कंपनी में आज शाम अचानक बॉयलर फट गया. जैसे ही बॉयलर फटा कंपनी में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई. आग लगने से कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए. जिसके बाद तुरंत प्रशासन को सूचना दी गई. दमकल विभाग सहित एंबुलेंस की गाडियाँ मौके पर पहुंची. दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, वहीं निजी वाहन और एंबुलेंस के जरिये घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र यादव का कहना है, “रेवाड़ी के धारूहेड़ा में एक फैक्ट्री में बॉयलर फट गया है. हमने अस्पतालों को सतर्क कर दिया है. फैक्ट्री में एम्बुलेंस भेजकर झुलस गए करीब 40 लोगों को अलग-अलग अस्‍पतालों में भर्ती कराया है जबकि एक गंभीर मरीज है जिसे रोहतक रेफर किया गया है. घायलों के उपचार के लिए सर्जन, मेडिकल ऑफिस और मेडिकल स्टाफ को लगाया हुआ है. साथ ही प्राइवेट डॉक्टर्स को भी अलर्ट किया गया है.

रेवाड़ी के हादसे पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया पर दुख जताया है. अपनी पोस्‍ट में कहा है कि फैक्‍टरी के दर्दनाक हादसे में लोगों के झुलस जाने की खबर से दुख हुआ. घायलों के स्‍वस्‍थ होने की प्रार्थना करता हूं. सरकार सभी को बेहतर उपचार और मदद उपलब्‍ध कराए. हादसे के बाद से घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कुछ अस्पतालों के चक्‍कर काट रहे हैं. चूंकि घायलों को अलग-अलग अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, इसलिए परिजनों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. मौके पर प्रशासनिक और पुलिस के अफसर मौजूद रहे, लेकिन उन्‍होंने हादसे पर प्रतिक्रिया नहीं दी.

Tags:    

Similar News