स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया - 95 फीसदी को मिली है वैक्सीन की पहली डोज, 74 फीसदी ले चुके है दूसरी डोज
टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि देश में अब तक 95 फीसदी लोगों को कोरोना टीके की पहली खुराक और 74 फीसदी लोगों को कोरोना टीके की दूसरी खुराक लग चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से देश में कोरोना टीकाकरण को लेकर गुरुवार के दिन एक बड़ा अपडेट सामने आया। टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि देश में अब तक 95 फीसदी लोगों को कोरोना टीके की पहली खुराक और 74 फीसदी लोगों को कोरोना टीके की दूसरी खुराक लग चुकी है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने ये भी बताया कि देश की 97 लाख से ज्यादा की आबादी को प्रिकॉशन डोज लग चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार की रोज प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि देश में अब तक 95% लोगों को पहली खुराक और 74% लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है। जबकि 97.03 लाख की आबादी को बूस्टर डोज लग चुकी है।
बता दें कि लव अग्रवाल ने कहा कि 27 जनवरी तक भारत में 22,02,472 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। मामले की सकारात्मकता दर 17.75% (पिछले एक सप्ताह में) है। 11 राज्यों में 50,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में 3 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं। पिछले सप्ताह के दौरान देश भर में कुल मामले की सकारात्मकता दर लगभग 17.75% थी। 11 राज्यों में 50,000 से अधिक कोरोना के सक्रिय मामले हैं, 14 राज्यों में 10,000-50,000 सक्रिय मामले हैं और 11 राज्यों में 10,000 से कम सक्रिय मामले हैं। कर्नाटक, महाराष्ट्र और केरल में 3 लाख से अधिक और आंध्र प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में एक लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं। हम कंटेनमेंट गतिविधियों को लेकर राज्यों के संपर्क में हैं। 26 जनवरी तक 551 जिलों में मामले की सकारात्मकता दर 5% से अधिक थी।
दूसरी लहर ने भारी दिन
बता दें कि लव अग्रवाल ने कहा कि 7 मई 2021 का दिन कोरोना की दूसरी लहर के चरम के रूप में सामने आया। इस दिन 4,14,188 नए मामले और 3679 मौतें हुईं। इस दिन तक केवल 3% लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया था। जबकि 21 जनवरी 2022 को 3,47,254 नए मामले सामने आए और 435 मौतें हुईं। इसमें भी संपूर्ण टीकाकरण वाले लोग 75% थे। इसके साथ ही लव अग्रवाल ने बताया कि 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 15-18 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण कवरेज राष्ट्रीय टीकाकरण के राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
अस्पताल से खरीद सकते है वैक्सीन
मालूम हो कि महामारी के खिलाफ जंग में 'संजीवनी' साबित हो चुके कोविशील्ड और कोवैक्सीन को लेकर भी अच्छी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन को बाजार में उतारने की सशर्त मंजूरी दे दी है लेकिन वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। वैक्सीन को मेडिकल स्टोर में बेचने की परमिशन नहीं होगी। वैक्सीन अस्पताल और क्लिनिक से खरीदी जा सकती है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि सरकार का नि:शुल्क टीकाकरण अभियान जारी रहेगा।