पत्नी के साथ सफर कर रहे थे बिपिन रावत, जानिए- हेलिकॉप्टर में कौन-कौन था मौजूद? हादसे में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही जिंदा बचे
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हेलिकॉप्टर में सवार CDS बिपिन रावत, उनके परिवार के सदस्य समेत 14 लोग सवार थे, जिसमें 13 की जान चली गई. इस हादसे में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बच पाए, जिनका इलाज चल रहा है. जिस इलाके में ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था, वह पूरा जंगली इलाका है.
जानकारी के मुताबिक, इस हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थीं. क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत, उनकी पत्नी, एक ब्रिगेडियर रैंक का अधिकारी, एक अन्य अधिकारी और दो पायलट मौजूद थे. इस विमान को जो चला रहे थे, उन दो पायलट के नाम ग्रुप-कैप्टन पीएस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप थे. ये उन लोगों की लिस्ट है, जो दिल्ली से सुलूर तक सीडीएस बिपिन रावत के साथ सफर कर रहे थे.
सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही जिंदा बचे
कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-सीरीज के हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat), उनकी पत्नी, रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेत कुल 14 लोग सवार थे. दुर्घटना में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का वेलिंगटन में सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के शवों को गुरुवार को दिल्ली लाया जाएगा. तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नीलगिरि के जिलाधिकारी ने कहा कि तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हुए वायुसेना के हेलिकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से 13 की मौत हो गई और एक व्यक्ति (पुरुष) को बचाया गया है.