दिल्ली में होगी बरसात तो यूपी में नहीं है बारिश के आसार,जानिए आज के मौसम का मिजाज
उत्तर भारत के राज्यों में उमस भरी गर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा में आज बारिश होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी तो आज दिल्ली,हरियाणा में बारिश की संभावना है । महाराष्ट्र और गुजरात के कई जिले पानी में डूबे नजर आ रहे हैं. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक कई जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं, उत्तर भारत के राज्यों में उमस भरी गर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा में आज, 16 जुलाई को बारिश होने की संभावना है।
जानिए दिल्ली का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. इस दौरान दिन में बादल छाए रहेंगे और राजधानी ठीक-ठाक बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश के कई शहरों बारिश का अलर्ट है.भोपाल शहर में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बारिश यहां भी आज होगी।
महाराष्ट्र में होगी बारिश
महाराष्ट्र में बाढ़ और बारिश से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है. अब तक राज्य में 102 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की जान चली गई. महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते हालात खराब हैं. एनडीआरएफ की 14 और एसडीआरएफ की 6 टीमों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया है तो वहीं गुजरात में भी मरने वालों का आकड़ा 100 पार जा चुके हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सौराष्ट्र क्षेत्र सहित पूरे गुजरात में कई स्थानों अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
देश के इन राज्यों में हो सकती है बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात, विदर्भ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. दिल्ली, हरियाणा, बिहार, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और रायलसीमा में हल्की बारिश हो सकती है।