तीन दिन में सात हजार केस फिर लॉकडाउन में ढील क्यों, क्या कोरोना ले डूबेगा?
मई के शुरुआती तीन दिनों में केस तेजी से बढ़े हैं। पिछले तीन दिनों में ही 7,680 केस सामने आए तो कुल ऐक्टव केसों का 25 प्रतिशत है।
फरवरी, मार्च और अप्रैल...कोरोना वायरस से लड़ते हुए भारत को तीन महीने का वक्त बीत चुका है। इन तीन महीनों में केस 34 हजार के करीब पहुंचे। लेकिन मई की शुरुआत होते ही केसों में तेजी से उछाल आया है। बीते तीन ही दिनों में ऐसा उछाल आया कि कुल केस सीधा 42 हजार के भी पार हो गए। इन तीन दिनों में 7,680 केस आए हैं जो फिलहाल ऐक्टिव केसों के 25 से ज्यादा हैं। केसों के तेजी से बढ़ने के पीछे पंजाब और दिल्ली में मामलों का सामने आना रहा।
देश में अबतक कोरोना के 42533 केस सामने आए हैं। इसमें से 11707 ठीक हुए। वहीं 1372 की मौत हुई है। फिलहाल 29453 केस ऐक्टिव हैं। पिछले तीन दिनों में कैसे बढ़ा ग्राफ यहां नीचे दिखिए
लॉकडाउन में आज से छूट, केसों का बढ़ना चिंताजनक
कोरोना के केसों में यह बढ़ोतरी लॉकडाउन 3.0 लागू होने से ठीक पहले हुई। आज से लॉकडाउन में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में कुछ छूट भी दी गई हैं। ऐसे में कोरोना का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। रेड जोन जहां वायरस का खतरा सबसे ज्यादा है वहां तक शराब की दुकानें खोल दी गई हैं। सोमवार सुबह से ही शराब की दुकानों पर लंबी कतारे दिखनी भी शुरू हो चुकी थीं।
राजधानी दिल्ली में भी शराब की दुकानें खुल गई हैं। दिल्ली के सभी जिले रेड जोन में हैं, इसके बावजूद दुकानें खोली गई हैं। दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को दूर-दूर खड़े होने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जमीन पर मार्किंग भी गई है।
3 दिन में दिल्ली में कुल 1034 मरीज हुए संक्रमित
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 427 नए लोगों में वायरस की पुष्टि की गई है। यह अब तक का एक दिन में कोरोना से संक्रमित होने का सबसे बड़ा आंकड़ा है। जिस प्रकार रविवार को दिल्ली में पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है, उसके अनुसार हर घंटे औसतन 17 मरीज इस वायरस के शिकार हो रहे हैं, जो बड़ी चिंता की बात कही जा सकती है। दिल्ली में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4549 तक पहुंच गई है। मई की शुरुआत हुई है और इन तीन दिन में दिल्ली में कुल 1034 मरीज आए हैं।
पंजाब, दिल्ली में तेजी से बढ़े मामले
सबसे पहले जिक्र करते हैं पंजाब का। वहां एक दिन में कोरोना के केस जैसे डबल हो गए। केसों में 200 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी गई। शुक्रवार को कुल केसों की संख्या 585 थी जो रविवार को 1,102 हो गई। केसों में बढ़ोतरी की मुख्य वजह महाराष्ट्र से लौटे श्रद्धालु रहे। ऐसे में पंजाब 10वां राज्य बन गया जहां केसों की संख्या 1 हजार के पार पहुंची।
हरियाणा जहां अबतक कोरोना कंट्रोल में दिख रहा था वहां भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को 66 नए केस सामने आए। नए केस चिंताजनक इसलिए हैं क्योंकि इसमें सोनीपत के 4 डॉक्टर, 4 पत्रकार और 4 ही आंगनवाड़ी वर्कर शामिल हैं। वहीं गुजरात इस वक्त दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। रविवार को वहां रेकॉर्ड 374 केस आए, जिसके साथ कुल केसों की संख्या 5,428 हो गई। वहां 290 की मौत हो चुकी है।