किस राज्य में कब होने हैं विधानसभा चुनाव, कब खत्म होगा मौजूदा सरकार का कार्यकाल
भारत वर्ष चुनाव प्रधान देश है जानिए किस किस राज्य में कब होगा सरकार का कार्यकाल पूरा
भारत इतना बड़ा देश है कि यहां हर समय किसी न किसी राज्य में चुनाव होते रहते हैं. फिलहाल सभी कि निगाहें साल 2024 के लोकसभा चुनाव (General Election 2024) पर लगी हैं. लेकिन राज्य विधानसभा के चुनाव भी बड़े ही अहम होते हैं. इस समय देश में तीन उत्तर-पूर्वी राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में चुनावी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आइए जानते हैं किस राज्य में कब चुनाव होने हैं और किस राज्य की मौजूदा सरकार का कार्यकाल कब खत्म होने वाला है.
वैसे बता दें कि इस साल यानी 2023 कुल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन 9 में से 5 राज्यों की मौजूदा सरकार का कार्यकाल इसी साल खत्म हो रहा है. जबकि चार अन्य राज्यों का कार्यकाल जनवरी 2024 में खत्म होगा, इसलिए उनके चुनाव भी इसी साल के अंत में होंगे. जिन पांच राज्यों की सरकार का कार्यकाल इस साल खत्म हो रहा है उनके नाम हैं – त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड, कर्नाटक और मिजोरम. जिन राज्यों में सरकारों का कार्यकाल अगले वर्ष जनवरी में खत्म होगा उनके नाम हैं – छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना. इसके अलावा उम्मीद यह भी की जा रही है कि चुनाव आयोग साल 2019 में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में भी पहली बार चुनाव करवा सकता है. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई हलचल देखने को नहीं मिल रही है.