देश में कोरोना का कहर जारी, कुल मरीज पांच लाख के पार, 24 घंटे में रिकॉर्ड 18552 नए केस
देश में अब तक कुल 15685 मौतें हुईं हैं.
नई दिल्ली : कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब तो हर रोज मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा होता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 18 हजार 552 नए केस मिले हैं और अब कुल मरीजों की संख्या पांच लाख के पार हो चुकी है. कुल मरीज 5 लाख 8 हजार 953 हो गई है। इस दौरान 384 लोगों की मौत हो गई है और मृतकों की संख्या बढ़कर 15685 हो गई है।
देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,08,953 है। जिनमें 1,97,387 सक्रिय मामले, 2,95,881 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 15,685 मौतें शामिल हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई है।
India crosses 5 lakh mark as it reports highest single-day spike of 18552 new #COVID19 cases; 384 deaths in last 24 hours. Positive cases in India stand at 508953 including 197387 active cases, 295881 cured/discharged/migrated & 15685 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/PqW6FzDz3x
— ANI (@ANI) June 27, 2020
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि 25 जून तक कुल 79,96,707 सैंपल का टेस्ट किया गया। पिछले 24 घंटों में 2,20,479 सैंपल टेस्ट किए गए है. टेस्ट अब धीरे धीरे बढ़ते जा रहे है।