CoronaVirus in India : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90 हजार नए मामले आए; यह पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा, 325 ने गंवाई जान
यह आंकड़ा पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा है। पिछली बार 10 जून को 91,849 नए मामले आए थे।
देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आ चुकी है। इस बीच पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 90,858 नए मामले दर्ज किए गए और 325 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़ा पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा है। पिछली बार 10 जून को 91,849 नए मामले आए थे। नए एक्टिव केस का आंकड़ा 71,381 तक पहुंच गया है। वहीं ठीक होने वालों की संख्या 19,152 है।
वहीं,अब तक के कुल मामलों की बात करें तो देश में 3.51 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 4.82 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीज यानी इलाज करवा रहे लोगों की संख्या 2.75 लाख से ज्यादा है, जबकि 3.43 करोड़ लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं।
कोरोना अपडेट्स..
दिल्ली सरकार ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की सभी छुट्टियों को रद्द करने का निर्देश जारी किया है। सरकारी आदेश के मुताबिक, अगले आदेश तक मेडिकल लीव को छोड़कर न तो कोई छुट्टी दी जाएगी और न ही किसी को स्टेशन छोड़ने की अनुमति होगी। बता दें दिल्ली में ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना के मामलों में तेजी बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घंटे में राजधानी के अंदर 10,665 नए कोरोना केस मिले हैं।
ओडिशा में 7 जनवरी से 1 फरवरी तक 12वीं क्लास तक के स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। हालांकि, 10वीं और 12वीं की ऑनलाइन क्लास चलती रहेगी। ओडिशा सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है।