Coronavirus : पिछले 24 घंटों में आए 9304 नए मामले 260 की मौत, देश में 216919 हुई मरीजों की संख्या

देश में कुल 6,075 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

Update: 2020-06-04 04:02 GMT

नई दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी से इन दिनों भारत समेत दुनिया के कई देश जूझ रहे हैं. देश में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 9,304 नए केस सामने आये हैं और 260 लोगों की मौत हो गई है. अगर कुल मरीजों की बात करें तो देश में 2,16,919 कुल मरीज हैं जिनमें से 1,06,737 एक्टिव केस हैं वहीँ 1,04,107 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीँ देश में कुल 6,075 लोगों की मौत हो चुकी हैं.


अब तक कुल 42,42,718 सैंपल का टेस्ट किया गया है, जिनमें से पिछले 24 घंटों में 1,39,485 सैपल की जांच की गई है: ICMR (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च)

पंजाब में एक दिन में आए 34 नए मामले और 12 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं 3 जून तक राज्य के 2,376 पॉजिटिव केस में से 300 एक्टिव केस हैं.

ANI न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा कि दिल्ली में रेलवे के एक अधिकारी, उनकी पत्नी और बेटी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारी 1 जून को ही ऑफिस गए थे.

Tags:    

Similar News