देश में बढ़ता कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में करीब 10 हजार नए मामले 273 की मौत, मरीजों का आंकड़ा 2.26 लाख के पार
पिछले 24 घंटे में ही 5 हजार 355 लोग ठीक भी हुए हैं.
देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में 9,851 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9 हजार 851 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 273 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में ही 5 हजार 355 लोग ठीक भी हुए हैं.
अब देश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 26 हजार 770 है, जिसमें 6 हजार 348 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है. अब तक करीब 50 फीसदी यानी 1 लाख 9 हजार 462 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी देश में 1 लाख 10 हजार 960 एक्टिव केस हैं.
कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़े के बीच कोरोना जांच की संख्या में भी इजाफा हुआ है. आईसीएमआर की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 43 हजार 661 लोगों का टेस्ट किया गया. एक दिन में टेस्ट का यह सबसे अधिक आंकड़ा है. अब तक 43 लाख 86 हजार 376 सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है.
वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर 123 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. वहीं एक दिन पहले 122 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई थी. राज्य में अबतक 2710 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी हैं. वहीं 24 घंटे के अंदर करीब 3 हजार नए केस सामने आए हैं और मरीजों का आंकड़ा 77793 तक पहुंच गया है.
वहीं, दिल्ली में भी बॉर्डर सील की खींचतान के बीच कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 1359 नए केस सामने आए हैं. वहीं संक्रमितों की संख्या 25 हजार पार कर चुकी है. मौत का आंकड़ा 650 तक पहुंच गया है. वहीं, 24 घंटे में कोरोना ने 22 लोगों की जान ली है.