देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7 लाख के करीब, 24 घंटे में 24,248 नए केस 425 मौतें

अब तक कोरोना के कारण 19,693 लोगों की मौत हुई है.

Update: 2020-07-06 04:21 GMT

नई दिल्ली : कोरोना वायरस से संक्रमण की चपेट में आने वालों की तादाद हर दिन बढ़ती ही जा रही है. हर दिन रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रण के 24,248 नए मामले सामने आए हैं. इसी अवधि के दौरान 425 संक्रमितों की मौत हुई है. देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद अब 6,97,413 पहुंच गई है. अब तक कोरोना के कारण 19,693 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक 4,24,433 संक्रमित स्वस्थ भी हो चुके हैं.

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद सात लाख के करीब पहुंच गई है. अब तक 19,693 लोग संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 24 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 425 लोगों की जान भी जान गई है.



आईसीएमआर के मुताबिक देश में अब तक 99,69,662 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश में 6 जुलाई को ही 1,80,596 सैंपल टेस्ट किए गए. 

Tags:    

Similar News