कोरोना का कहर जारी, देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज निकले आज, देखिये पूरे आंकड़े

स्वास्थ्य मंंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना (Corona) के अब 2,44,814 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 19,268 मरीजों की मौत हो गई है और 4,09,082 लोग ठीक हो चुके हैं. nation News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार, लेटेस्ट-ब्रेकिंग न्यूज़ इन हिंदी

Update: 2020-07-05 04:45 GMT

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज आये है. आज देश में मरीजों का आंकड़ा पच्चीस हजार छूता नजर आ रहा है जो एक बड़ी बुरी खबर होगी. 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में पिछले 24 घंटों में 24,850 COVID19  के नये मामले सामने आये है. जबकि आज 613 मौतों के साथ एक दिवस की सबसे ज्यादा मरीजों की रिपोर्ट करता है. आज 2,44,814 सक्रिय मामले है. 4,09,083 अस्पताल से डिस्चार्ज किये जा चुके है.  19,268 मौतों सहित कोरोना पॉजिटिव मामले 6,73,165 हो गये है.

स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 2,44,814 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 19,268 मरीजों की मौत हो गई है और 4,09,082 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है.

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो महाराष्ट्र में 7074 नए मामले सामने आए हैं जबकि दिल्ली में एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2505 है. तमिलनाडु में 4280, उत्तर प्रदेश में 757, पश्चिम बंगाल में 743, राजस्थान में 480 और पंजाब में 172 नए मामले सामने आए हैं. इन सबके बीच अच्छी बात ये ही है कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 60.77 % हो गया है.



महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 7 हजार से ज्‍यादा केस और कुल आंकड़ा 2 लाख पार

महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात दिन-प्रतिदिन बदतर होते जा रहे हैं. रोजाना संक्रमण के मामलों में नया रिकॉर्ड बन रहा है. इसी के तहत पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7074 नए केस सामने आए. जबकि इस दौरान 295 लोगों की मौत हो गई. महाराष्‍ट्र में ऐसा पहली बार है जब एक दिन में 7 हजार से ज्‍यादा केस सामने आए हों. इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 2,00,064 हो गई है. इस महामारी से राज्‍य में अभी तक 8671 लोग जान गंवा चुके हैं.

 गुजरात में तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में कोरोना के 712 केस

गुजरात में कोरोना संक्रमण का कहर थम नहीं रहा है. राज्य में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 712 नए मामले सामने आए. जिसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 35,398 हो गए. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने बताया कि वायरस से 21 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,927 हो गई. राज्य में पहली बार एक दिन में कोविड-19 के 700 से अधिक नये मामले सामने आये हैं.


Tags:    

Similar News