AIR FORCE DAY: भारतीय वायुसेना ने दिखाई ताकत, आसमान में गरजे राफेल-तेजस-जगुआर

Indian air force day 2020 rafale tejas chinook fighter planes showcases strength hindon airbase

Update: 2020-10-08 05:22 GMT

गाजियाबाद : भारतीय वायुसेना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है. राफेल लड़ाकू विमान ने दुश्मन को चेतावनी दे दी है. एयरफोर्स डे के मौके पर गाजियाबाद के आसमान में राफेल ने अपना दम दिखाया. राफेल के साथ थ्री फॉर्मेशन में जगुआर लड़ाकू विमान भी रहे, जिन्होंने आसमान में उड़ान भरी. 

राफेल, तेजस और जगुआर ने दिखाया दम

 राफेल लड़ाकू विमान ने दुश्मन को चेतावनी दे दी है. एयरफोर्स डे के मौके पर गाजियाबाद के आसमान में राफेल ने अपना दम दिखाया. राफेल के साथ थ्री फॉर्मेशन में जगुआर लड़ाकू विमान भी रहे, जिन्होंने आसमान में उड़ान भरी. राफेल के तुरंत बाद देशी विमान तेजस ने आसमान में अपना दम दिखाया.

चिनूक और अपाचे ने दिखाया दम

 वायुसेना दिवस के मौके पर चिनूक हेलिकॉप्टर, अपाचे हेलिकॉप्टर, ग्लोबमास्टर, सुखोई समेत कई लड़ाकू विमानों ने अपना दम दिखाया.

एयरफोर्स डे के दिन इनका हुआ सम्मान

 वायुसेना प्रमुख ने इस मौके पर कई वायुवीरों का सम्मान किया, जिनमें वो जवान भी शामिल हैं जिन्होंने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी.

युद्ध सेवा मेडल

अति विशिष्ट सेवा मेडल – सुनील काशीनाथ

विशिष्ट सेवा मेडल – ग्रुप कैप्टन यशपाल नेगी

विशिष्ट सेवा मेडल – ग्रुप कैप्टन हेमंत कुमार

विशिष्ट सेवा मेडल – ग्रुप कैप्टन जोजेस

विशिष्ट सेवा मेडल – स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल

गैलेंट्री अवॉर्ड

ग्रुप कैप्टन प्रणब राज

ग्रुप कैप्टन दलेर सिंह

ग्रुप कैप्टन राजेश अग्रवाल

विंग कमांडर अमित रंजन

स्क्वाडन लीडर पंकज अरविंद

ग्रुप कैप्टन प्रभात मलिक

ग्रुप कैप्टन रामाराव

ग्रुप कैप्टन गिरीश

ग्रुप कैप्टन तरुण गुप्ता

ग्रुप कैप्टन प्रेम आनंद

ग्रुप कैप्टन सुमित गर्ग

ग्रुप कैप्टन सौरभ

ग्रुप कैप्टन समित गुप्ता

विशिष्ट सेवा मेडल

एयरवाइस मार्शल दलजीत सिंह

एयरवाइस मार्शल सुंदरम आनंदन

एयर कोमोडोर विजय जोशी

ब्रिगेडियर संजय माथुर

एयरफोर्स डे पर खास परेड

हिंडन एयरबेस पर परेड की शुरुआत हो गई है. सेना की तीनों टुकड़ियों के प्रमुख के अलावा कई वरिष्ठ अफसर भी परेड स्थल पर पहुंचे हैं, जबकि CDS बिपिन रावत भी कार्यक्रम में मौजूद हैं. वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने यहां सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर का अभिवादन किया. ग्रुप कैप्टन सागर की अगुवाई में परेड की शुरुआत हुई. 

Tags:    

Similar News