पहली बार डॉलर के मुकाबले रुपया 75 पार, कुमार विश्वास का तंज, रुपए ने मार्गदर्शक-मंडल की सदस्यता ले ली
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 90 पैसे से ज्यादा टूटकर 75.16 के स्तर पर देखा गया।
नई दिल्ली : दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के चलते हर जगह कोहराम का माहौल है। शेयर बाजार धड़ाम हो रहे हैं, कच्चा तेल फिसल रहा है, सोने के भाव घट रहे हैं और आज रुपया दोपहर के कारोबार में ऑल टाइम लो पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 90 पैसे से ज्यादा टूटकर 75.16 के स्तर पर देखा गया।
आज शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 70 पैसे लुढ़ककर 74.96 के स्तर पर देखा गया था। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और अर्थव्यवस्था पर इसके असर के मद्देनजर विदेशी निवेशक शेयर बाजार में बिकवाली कर रहे हैं, जिसका असर रुपये पर देखने को मिल रहा है।
वहीं, रुपये के गिरते स्तर पर देश के जाने-माने कवि डॉ. कुमार विश्वास ने तंज कस्ते हुए कहा कि 'रुपए ने मार्गदर्शक-मंडल कि सदस्यता ले ली?
रुपए ने मार्गदर्शक-मंडल की सदस्यता ले ली?😳😳 https://t.co/iyMMnXx9y6
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 19, 2020