भारत में कोरोना मरीजों का आकंड़ा 30 लाख के पार, 24 घंटे में 69,239 नए केस 912 की मौत
पहली कोरोना वैक्सीन 'कोविशिल्ड' 73 दिन में इस्तेमाल के लिए बाजार में उपलब्ध होगी.
नई दिल्ली : देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. भारत में कोरोना मरीजों का आकंड़ा 30 लाख के पार हो गया है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 69,239 नए मामले सामने आए हैं और 912 मौतें हुई हैं. देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 30,44,941 हो गई है जिसमें 7,07,668 सक्रिय मामले, 22,80,567 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 56,706 मौतें शामिल हैं.
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत की भी खबर आई है. पहली कोरोना वैक्सीन 'कोविशिल्ड' 73 दिन में इस्तेमाल के लिए बाजार में उपलब्ध होगी. कोरोना की इस वैक्सीन को पुणे की बायोटेक कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट बना रही है. राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सरकार लोगों को कोरोना का मुफ्त टीका लगाएगी.