IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में बड़ा फेरबदल, पैट कमिंस होंगे नए कप्तान
IPL 2024: 22 मार्च सेइंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजनशुरू होने जा रहा है। IPLके 17वां सीजन से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। फ्रेंचाइजी ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में फेरबदल करते हुए पैट कमिंस को नया कप्तान बना दिया है।
IPL 2024: 22 मार्च सेइंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजनशुरू होने जा रहा है। IPLके 17वां सीजन से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। फ्रेंचाइजी ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में फेरबदल करते हुए पैट कमिंस को नया कप्तान बना दिया है।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से एक्स पर पोस्ट करके इस बात की आधिकारिक पुष्टि की गई है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पोस्ट किया 'ऑरेंजआर्मी। आईपीएल 2024 के लिए हमारे नए कप्तान पैट कमिंस।'बता दें, पैट कमिंस ने एडेन मार्करम की जगह ली है। सनराइजर्स हैदराबाद टीम केपैट कमिंस 10वें कप्तान होंगे।
पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने IPL 2023ऑक्शन में 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इंटनरेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान कमिंस अपनी पहचान बना चुके हैं। साल 2023 में पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया नेICC खिताब(WTC फाइनल और क्रिकेट वर्ल्ड कप) जीता थे। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने ये दोनों खिताब भारत को हराकर जीता था। साल 2023 में पैट कमिंस ने 24 इंटरनेशनल मैच खेले। जिसमें पैट कमिंसने 422 रन बनाने के साथ-साथ 59 विकेट चटकाए।
IPL 2023 में केवल इतने मैचों में मिली जीत
IPL 2023 में एडेन मार्करम नेसनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व किया था। इस दौरान टीम की प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा जिसकी वजह से वह सबसे आखिरी स्थान पर रही थी। 13 मैचों में मार्करम ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की थी। जिसमें टीम ने केवल चार मैचों में जीत मिली।