दिल्ली, यूपी समेत उत्तरी भारत में हो रही है बारिश,जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और अन्य जिलों में आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

Update: 2022-07-22 03:45 GMT

गुरुवार को दिल्ली में पूरे दिन बादलों का डेरा रहा. दिल्ली में हुई बारिश लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली में अगर आज, 22 जुलाई की बात करें तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

जानिए उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो लखनऊ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहेगा. गाजियाबाद में भी आज गरज के साथ बारिश हो सकती है।

जानिए महाराष्ट्र का हाल

बता दें कि बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान महाराष्ट्र और गुजरात में हुआ है. भारी बारिश के बाद यहां कि नदियां उफान पर हैं. कई जिलों में बाढ़ सी स्थिति बनी हुई है. मरने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है. मौसम विभाग द्वारा भी प्रभावित क्षेत्र के लोगों को अतिरिक्त एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है।

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार आज पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, उत्तर पश्चिम और पूर्वी राजस्थान, विदर्भ के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

जानिए विभिन्न शहरों के मौसम का हाल

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान

दिल्ली 25.0 33.0

श्रीनगर 20.0 30.0

अहमदाबाद 25.0 32.0

भोपाल 23.0 28.0

चंडीगढ़ 26.0 33.0

देहरादून 23.0 33.0

जयपुर 27.0 35.0

शिमला 16.0 23.0

मुंबई 25.0 32.0

लखनऊ 23.0 32.0

गाजियाबाद 25.0 33.0

जम्मू 24.0 29.0

लेह 14.0 32.0

पटना 25.0 33.0

Tags:    

Similar News