JEE Main Results Declared: जेईई मेन जुलाई 2021 का रिजल्ट जारी, यहां कर सकते हैं चेक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन जुलाई 2021 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है.

Update: 2021-08-06 17:04 GMT
JEE Main Results Declared: जेईई मेन जुलाई 2021 का रिजल्ट जारी, यहां कर सकते हैं चेक
  • whatsapp icon

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन जुलाई 2021 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. जेईई मेन्स की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो गया है. इसके अलावा nta.ac.in और ntaresults.nic.in पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है. गौरतलब है कि एनटीए ने तीसरे चरण की जेईई मेन परीक्षा की फाइनल 'आंसर की' 5 अगस्त को जारी कर दी थी.

बता दें यह परीक्षा इस वर्ष अप्रैल में होनी थी. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद तीसरे चरण की जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई, 22, 25 और 27 जुलाई 2021 को किया गया था. वहीं, बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 3 और 4 अगस्त को आयोजित की गई थी.

सेशन-3 की परीक्षा के लिए देशभर से कुल 7.09 लाख स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था. देश भर के 334 शहरों में 828 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

आधिकारिक वेबसाइट, Jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें.

होमपेज पर जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन) 2021 सेशन-3 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

अब एक नया पेज ओपन होगा. यहां एग्जामिनेशन सेशन सेलेक्ट करें और अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन भर कर सबमिट करें.

अब आपका रिजल्ट (स्कोर कार्ड) स्क्रीन पर ओपन किया जाएगा.

उम्मीदवार अपने स्कोर कार्ड में दिए गए विवरण को चेक करें.

आगे उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रखें. 

Tags:    

Similar News