कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने ट्वीट करके वीर सपूतों को किया सलाम

कारगिल विजय दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने ट्वीट करके देश के वीर सपूतों को सलाम किया है.

Update: 2022-07-26 06:46 GMT
कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने ट्वीट करके वीर सपूतों को किया सलाम
  • whatsapp icon

कारगिल विजय दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने ट्वीट करके देश के वीर सपूतों को सलाम किया है. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों की असाधारण वीरता, पराक्रम और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है. भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर सैनिकों को मैं नमन करती हूं. सभी देशवासी, उनके और उनके परिवारजनों के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे. जय हिन्द!

पीएम मोदी ने एक वीडियो ट्वीट किया है कारगिल विजय दिवस मां भारती की आन-बान और शान का प्रतीक है. इस अवसर पर मातृभूमि की रक्षा में पराक्रम की पराकाष्ठा करने वाले देश के सभी साहसी सपूतों को मेरा शत-शत नमन. जय हिंद!

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मौके पर ट्वीट किया कि कारगिल विजय दिवस के मौके पर भारत अपने सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और बलिदान को सलाम करता है. सैनिकों ने हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए अत्यंत कठोर परिस्थितियों में बहादुरी से लड़ाई लड़ी. उनकी वीरता और अदम्य साहस को देश हमेशा याद रखेगा.

Tags:    

Similar News