Kisan Andolan Live Updates News in Hindi: खनौरी बॉर्डर पर गोली लगने से 2 किसानों की मौत, 20 से ज्यादा घायल हुए

Kisan Andolan Live Updates News in Hindi

Update: 2024-02-21 11:23 GMT

 Kisan Andolan Live Updates News in Hindi: किसानों एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान किया है. इसके लिए वे क्रेन और जेसीबी भी लेकर आए हैं, ताकि बैरिकेडिंग को तोड़ा जा सके और आगे रास्ता बनाया जा सके. प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनान कर दी है. गौरतलब है कि ने सरकार ने किसानों को 5 साल के लिए 5 फसलों पर MSP देने का प्रस्ताव दिया था. इसे किसान नेताओं ने खारिज कर दिया था. किसान नेताओं का कहना है कि हम सभी 23 फसलों पर MSP चाहते हैं. किसान MSP का कानून मांग रहे हैं. इसके अलावा कर्जमाफी समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसान आंदोलनरत हैं.

किसान नेता बोले- शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली कूच करेंगे

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि हमने सरकार से बात की और हाथ जोड़कर निवेदन किया कि हमारी मांग मान लें. हम शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली में प्रवेश करेंगे. हमारी मांग है कि सरकार MSP पर कानून बना दे. यदि सरकार कानून बना देती है तो हम अभी आंदोलन खत्म कर देंगे. 

वार्ता को लेकर किसान एकमत नहीं

किसान सरकार से फिर से बातचीत करने के लिए एकमत नहीं है. लिहाजा, अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि किसान सरकार से पांचवे दौर की बातचीत करेंगे या नहीं.

दो किसानों की मौत

जींद के दातासिंह वाला बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई. इस दौरान दो किसानों की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा किसान घायल हो गए है.

SI की मौत हुई

टोहाना बाॅर्डर पर तैनात हरियाणा पुलिस के अधिकारी एसआई विजय कुमार का निधन हो गया. ड्यूटी के दौरान अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ा , अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आंदोलन के दौरान ड्यूटी पर अब तक तीन पुलिसकर्मियों मौत हो चुकी है.

किसान नेताओं की बैठक खत्म

शंभू बॉर्डर पर किसान नेताओं की बैठक खत्म हो गई है. मजदूर किसान संघर्ष समिति के महासचिव और किसान नेता सरवण सिंह पंढेर ने कहा कि वे केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर विचार करेंगे.

हरियाणा सीमा से 50 मीटर दूर किसान

करीब 3000 किसान हरियाणा सीमा से 50 मीटर दूर हैं. किसान संगरूर के खनौरी में इकट्ठा हो चुके हैं. इन्हें खदेड़ने के लिए हरियाणा पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं.

गाजीपुर बॉर्डर पर नहीं हैं किसान

दिल्ली पूर्वी रेंज के ACP सागर सिंह कलसी ने बताया कि हम गाजीपुर बॉर्डर पर हैं, अभी तक गाजीपुर की तरफ से किसानों के आने का इनपुट नहीं है.

किसान कर रहे आतिशबाजी

शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस किसानों पर आंसू गैस के गोले दाग रही है. जबकि किसान आतिशबाजी कर रहे हैं.

फिर छोड़े आंसू गैस के गोले

शंभू बॉर्डर पर किसानों पर फिर से आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ऐसा कर रही है.

किसान नेता कर रहे बैठक

किसान नेता आपस में बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में वे आगे की रणनीति पर विचार कर रहे हैं. केंद्र सरकार के बातचीत के प्रस्ताव बाद किसान ये बैठक कर रहे हैं.

न्योते के बाद रुका 'दिल्ली चलो'

केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों को 5वे दौर की बातचीत के लिए न्योता दिया है. इसके बाद किसानों ने कुछ देर के लिए 'दिल्ली चलो' रोक दिया है.

खड़गे बोले- घोषणा पत्र में लिखेंगे MSP की बात

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम चुनाव के घोषणा पत्र में भी ये कहने वाले हैं कि MSP कानूनी गारंटी करना चाहिए. सभी फसलों को तो नहीं कर सकते, लेकिन एसेंशियल कमोडिटी को कर सकते हैं.

Tags:    

Similar News