भारतीय चैनलों और "की-बोर्ड क्रांतिकारियों" कुमार विश्वास ने की बड़ी अपील

डॉ कुमार विश्वास ने देश को बचाने के लिए एक अपील की है.

Update: 2020-05-27 14:31 GMT

भारत चीन सीमा पर इस समय माहौल गर्म बना हुआ है. जिससे देश के अंदर भी बड़ी सरगर्मी बनी हुई है. लोग पल पल पर सीमा पर हो रह वाकये की खबर जानना चाहते है. इस सब पर देश के जाने माने कवि डॉ कुमार विश्वास ने भारतीय न्यूज चैनलों और सोशल मिडिया के शरों से बड़ी अपील की है. 

डॉ कुमार विश्वास ने कहा है कि भारतीय चैनलों और "की-बोर्ड क्रांतिकारियों" से सादर अनुरोध है कि दुनिया के सबसे परम्परागत कमीने देश चीन के साथ हमारे देश के संघर्ष को "TRP जैनरेटिंग इवेंट" न बनाएँ.  हो सके तो इस मुश्किल दौर में देश की जनता को उसकी नागरिक-ज़िम्मेदारियों के प्रति सचेत कराएँ. 



बता दें कि देश इस समय कोरोना महामारी को लेकर वैसे ही एक संकट से जूझ रहा है. तभी चीन की सीमा पर एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया और उसी समय नेपाल जैसा देश भी हमें आँखें दिखाता नजर आ रहा है. तो डॉ कुमार के अनुसार न्यूज चैनल और सोशल मिडिया के शेर एक सार्थकता की बात करके देश को बचा लें. इसको लेकर डॉ कुमार ने एक भावुक अपील की है. 

Tags:    

Similar News