कुमार विश्वास ने किया आम जनता से तीखा सवाल, अब छत पर अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियाँ पर खरीद कर रख लीजिये!
भारत में कोरोना महामारी के दौरान अभी सोशल मिडिया के माध्यम से कई लोग देश में पीड़ितों की मदद कर रहे है. इनमें एक नाम डॉ कुमार विश्वास का भी है. डॉ कुमार विश्वास देश के जाने ,माने हिंदी कवि है और जब भी देश में कोई समस्या आई है तब देश हित में सबसे पहले खड़े नजर आते है. आज भी कुमार ने जनता का विश्वास हासिल कर लिया है.
डॉ कुमार विश्वास ने लिखा है कि वे घने समझदार लोग जो ऑक्सीजन सिलेंडर घर मे दबा कर बैठे हैं यह सोचकर कि बीमार पड़ेंगे तब सिलेंडर उनके काम आएगा,उन्हें निश्चित रूप से अपने (कु)कर्मों व ईश्वर के न्याय पर घनघोर भरोसा है. इन नर-पशुओं को सलाह है कि घर की छत पर अंतिम संस्कार की लकड़ियाँ और जमा कर लें।इंतज़ाम पूरा रखें.
डॉ कुमार विश्वास ने कल प्लाज्मा को लेकर भी जनता से अपील की थी. उन्होंने कहा था कि अगर आप कोरोना पॉज़िटिव होकर अब बिलकुल स्वस्थ हो चुके हैं तो यह निवेदन आपके लिए है। कृपया प्लाज़्मा डोनेशन के लिए अवश्य आगे आयें. अपनी जानकारी केवल नीचे दिए गए व्हाट्स एप नंबर पर ही साझा करें . 8751804444 #लड़ेंगे_जीतेंगे