लखबीर सिंह हत्या केस : बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राकेश टिकैत पर साधा निशाना
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने रविवार को एक ट्वीट के जरिए आरोप लगाए कि, '35 वर्षीय दलित सिख लखबीर सिंह, जिनकी हत्या कर दी गई थी, उनका रात के अंधेरे में मोबाइल टॉर्च की रोशनी से आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया
नई दिल्ली: सिंधु बॉर्डर पर हुई दलित युवक की हत्या का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि दलित युवक लखबीर सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को रात के अंधेरे में किया गया। बताया जा रहा है कि लखबीर सिंह का शव उसके पैतृक गांव तरनतारन में स्थित चीमा ले जाया गया और वहां टॉर्च की रोशनी में उसका अंतिम संस्कार किया गया।
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने रविवार को एक ट्वीट के जरिए आरोप लगाए कि, '35 वर्षीय दलित सिख लखबीर सिंह, जिनकी हत्या कर दी गई थी, उनका रात के अंधेरे में मोबाइल टॉर्च की रोशनी से आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया।'
इसके साथ ही मालवीय ने आरोप लगाए कि लखबीर सिंह के परिवार को उनके बेटे का अंतिम दर्शन भी नहीं करने दिया गया। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने आगे कहा, 'कांग्रेस शासित पंजाब में मरे हुए की कोई इज्जत नहीं, सिर्फ इसलिए कि वह एक दलित था?