Yoga Day 2021 LIVE: पीएम मोदी बोले- कोरोना जैसे कठिन समय में योग बना आत्मबल
भारत की पहल पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत 7 साल पहले हुई थी।
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। इस बार योग दिवस की थीम 'योग फॉर वेलनेस' है, जो शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती के लिए योगाभ्यास पर केंद्रित है। इस कार्यक्रम में आयुष राज्य मंत्री किरन रिजिजू का संबोधन और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के योग प्रदर्शन का सीधा प्रसारण भी शामिल है। भारत की पहल पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत 7 साल पहले हुई थी। हालांकि, पिछले साल कोरोना महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था। इस बार कार्यक्रम आयोजित हो रहा है लेकिन वर्चुअल। 27 सितंबर 2014 को पीएम मोदी ने ही संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद से ही हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
कोरोना के बीच यह दूसरा योग दिवस है। जानें, पल-पल की अपडेट्स:
कठिन समय में योग आत्मबल का बड़ा माध्यम बना: PM
जब कोरोना के अदृष्य वायरस ने दुनिया में दस्तक दी थी, तब कोई भी देश, साधनों से, सामर्थ्य से और मानसिक अवस्था से, इसके लिए तैयार नहीं था। हम सभी ने देखा है कि ऐसे कठिन समय में, योग आत्मबल का एक बड़ा माध्यम बना: PM
लोग इस मुश्किल समय में योग को आसानी से भूल सकते थे लेकिन इसके विपरीत लोगों का इससे प्रेम बढ़ा है।
लोग इस मुश्किल समय में योग को आसानी से भूल सकते थे लेकिन इसके विपरीत लोगों का इससे प्रेम बढ़ा है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने आवास पर किया योग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी योग दिवस की शुभकामनाएं, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। योग, भारतीय मनीषा द्वारा विश्व को प्रदान किया गया वह अमूल्य उपहार है जो शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है।
आइए, आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हम सभी 'योग' को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लें।
हरिद्वार में रामदेव ने अचार्य बालकृष्ण के साथ कार्यक्रम का आयोजन
US में भारतीय दूतावास ने मनाया योग दिवस, 3000 से ज्यादा लोग शामिल