Lok Sabha Results Live Updates: PM मोदी का कौन सा मंत्री आगे, कौन सा मंत्री पीछे, देखें- पूरी लिस्ट...
वोटों की गिनती शुरू होने के बाद से ही एनडीए और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच तगड़ी लड़ाई चल रही है.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok Sabha Election 2024 ) के शुरुवाती रुझान अब आने शुरू हो चुके है.अभी तक के शुरुआती रुझानों में कई केंद्रीय मंत्री पीछे चल रहे हैं. बिहार के बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पीछे चल रहे हैं वहीं यूपी की अमेठी से स्मृति ईरानी अब पीछे चल रही हैं. इस बार पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनके कई सारे मंत्री चुनाव के मैदान में थे. वाराणसी से लड़ रहे पीएम मोदी ने देश में दर्जनों सभा और रैली कर चुनाव का माहोल बना दिया था. उनके अलावा सरकार में मंत्री रहे कई दिग्गज चुनाव के मैदान में है. राज्यसभा से आने वाले और सरकार में अहम जिम्मेदारियां निभाने वाले मंत्री पीयूष गोयल भी इस बार मुंबई उत्तर से शुरुवाती रुझानों में आगे चल रहे है. मोदी कैबिनेट के 'टेक्नोक्रैट' राजीव चंद्रशेखर इस बार केरल की तिरुवनन्तपुरम सीट से पीछे चल रहे है.
कौन कहाँ से आगे-पीछे
नरेन्द्र मोदी वाराणसी आगे
राजनाथ सिंह लखनऊ आगे
अमित शाह गांधीनगर आगे
नितिन गडकरी नागपूर आगे
अर्जुन मुंडा खूंटी आगे
स्मृति जुबिन ईरानी अमेठी पीछे
पीयूष गोयल मुंबई उत्तर आगे
धर्मेंद्र प्रधान संबलपुर आगे
प्रह्लाद जोशी धारवाड़ आगे
डॉ महेंद्र नाथ पांडे चंदौली पीछे
गिरिराज सिंह बेगूसराय पीछे
गजेन्द्र सिंह शेखावत जोधपुर आगे
नारायण राणे रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग पीछे
सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ आगे
डॉ. वीरेंद्र कुमार टीकमगढ़ आगे
ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया गुना आगे
किरेन रिजिजू अरुणाचल पश्चिम आगे
राज कुमार सिंह आरा पीछे
मनसुख मंडाविया पोरबंदर आगे
भूपेंद्र यादव अलवर पीछे
पुरुषोत्तम रुपाला राजकोट आगे
जी किशन रेड्डी सिकंदराबाद पीछे
अनुराग ठाकुर हमीरपुर आगे
सुबह के शुरुवाती रुझानों में देश की हॉट सीटों का हाल कुछ यू है. वाराणसी से बढ़ी खबर यह है कि पीएम मोदी अब आगे चल रहे है. नागपूर से नितिन गडकरी तो दूसरी और हमीरपुर की सीट से अनुराग ठाकुर आगे चल रहे है.
वोटों की गिनती शुरू होने के बाद से ही एनडीए और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच तगड़ी लड़ाई चल रही है. सुबह की गिनती में पीएम मोदी के पीछे चलने की भी खबर आई थी. हालांकि अब पीएम मोदी ने अच्छी बढ़त बना ली है. उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा के बीच काटें की लढ़त है. स्मृति कई राउंड की वोटिंग से पीछे चल रही है .