Lok Sabha Elections 2024: JDU ने बिहार की 16 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, जानिए कहां से लड़ेंगे ललन सिंह

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में एनडीए गठबंधन में शामिल जेडीयू को 16 सीटें मिली है। जबकि बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पांच सीटों पर चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-रामविलास और एक-एक सीट पर जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

Update: 2024-03-24 08:45 GMT

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में एनडीए गठबंधन में शामिल जेडीयू को 16 सीटें मिली है। जबकि बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पांच सीटों पर चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-रामविलास और एक-एक सीट पर जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के उम्मीदवार होंगे। इस बीच नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने बिहार में 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में कुछ नए चेहरे और कुछ पुराने चेहरों को मौका दिया गया है। बीजेपी की ओर से अभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।

JDU ने चार नए चेहरों पर दांव खेला है। JDU के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह को मुंगेर, आनंद मोहन की पत्नी लवली मोहन को शिवहर, भागलपुर से अजय मंडल को टिकट दिया गया है। 16 प्रत्याशियों में से 6 ओबीसी, 5 अति पिछड़ा वर्ग, एक महादलित, एक मुस्लिम और सवर्ण समुदाय से हैं।

JDU ने इनको दिया टिकट

  • मुंगेर-ललन सिंह
  • बांका-गिरधारी यादव
  • सुपौल-दिलेश्वर कामत
  • मधेपुरा-दिनेश चंद्र यादव
  • जहानाबाद- चंदेश्वर चंद्रवंशी
  • शिवहर-लवली आनंद
  • सीतामढ़ी-देवेश चंद्र ठाकुर
  • वाल्मीकिनगर-सुनील महतो
  • पूर्णिया-संतोष कुशवाहा
  • किशनगंज-मास्टर मुजाहिद आलम
  • कटिहार-दुलालचंद गोस्वामी
  • गोपालगंज-आलोक सुमन
  • भागलपुर-अजय मंडल
  • नालंदा-कौशलेंद्र कुमार
  • झंझारपुर-रामप्रीत मंडल
  • सीवान- विजय लक्ष्मी

साल 2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली थी बड़ी जीत

पिछली बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए को बड़ी जीत मिली थी। जेडीयू और बीजेपी 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। लोजपा छह सीटों पर चुनाव लड़ी थी। इसमें बीजेपी 17 में 17 सीट जीत गई थी और जेडीयू 16 सीट पर जीती थी। इसके साथ ही लोजपा भी छह सीटों पर जीत हासिल की थी। महागठबंधन की ओर से कांग्रेस एक मात्र सीट किशनगंज में जीती थी। इस बार के सीटिंग सीट में सिर्फ एक सीट में बदलाव किए गए हैं। सीवान सीट से कविता देवी का टिकट कट गया है। इस सीट से विजय लक्ष्मी को टिकट मिला है। लोकसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने इस बार अपने 12 मौजूदा सांसदों को फिर से प्रत्याशी बनाया है।

Tags:    

Similar News