Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का हुआ बंटवारा, 48 में से 21 पर उद्धव गुट, कांग्रेस 17 और 10 पर शरद गुट लड़ेगी चुनाव
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर महाविकास आघाडी (MVA) के बीच सीटों का बंटवारा हो गया. सीटों के बंटवारे के तहत प्रदेश की 48 लोकसभा सीटों में से 21 पर शिवसेना यूबीटी यानी उद्धव गुट चुनाव लड़ेगी. वहीं कांग्रेस को 17 सीटें मिली है. जबकि 10 सीटें शरद गुट को मिलीं है.
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर महाविकास आघाडी (MVA) के बीच सीटों का बंटवारा हो गया. सीटों के बंटवारे के तहत प्रदेश की 48 लोकसभा सीटों में से 21 पर शिवसेना यूबीटी यानी उद्धव गुट चुनाव लड़ेगी. वहीं कांग्रेस को 17 सीटें मिली है. जबकि 10 सीटें शरद गुट को मिलीं है. प्रदेश में लोकसभा सीटों के बंटवारे को मंगलवार को तीनों पार्टी के नेताओं की उपस्थिति में जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई.
Shiv Sena Uddhav faction will contest elections on 21 seats in Maharashtra, NCP SCP will contest elections on 10 seats and Congress on 17 seats.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/toM2Ijnz4A
— ANI (@ANI) April 9, 2024
जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, एनसीपी गुट से खुद शरद पवार मौजूद में सीटों के बारे में अधिकारिक रूप से ऐलान हुआ. खबर है कि MVA नेताओं के बीच मुंबई साउथ सेंट्रल, भिवंडी, सांगली और सतारा सीट को लेकर भी सहमति बन गई है. इन सीटों पर तीनों के बीच विवाद की स्थिति बन गई थी.