Election Results 2023 Live : रुझानों में एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में खिल रहा 'कमल', सिर्फ तेलंगाना में 'हाथ' को मिला जनता का साथ

Madhya Pradesh, Rajasthan, Chhattisgarh, and Telangana Assembly Election 2023 Results LIVE

Update: 2023-12-03 06:23 GMT

Madhya Pradesh, Rajasthan, Chhattisgarh, and Telangana Assembly Election 2023 Results LIVE : रुझानों में एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 'कमल' खिलता हुआ दिख रहा है वहीँ सिर्फ तेलंगाना में 'हाथ' को जनता का साथ मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. 

 चार राज्यों के चुनावी नतीजों (Assembly Elections Results) के रुझानों के मुताबिक- 11: 19 मिनट पर राजस्थान में बीजेपी 109 कांग्रेस+ 68 सीटों पर और बीएसपी 2 और अन्य 20 सीटों पर आगे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी 155 और कांग्रेस 72 सीटों पर आगे चल रही है. छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी 49 और कांग्रेस 40 सीटों पर आगे चल रही है.

अभी तक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे चल रही थी, लेकिन ताजा अपडेट यही है कि बीजेपी वहां से भी आगे चल रही है. बीजेपी 45 और कांग्रेस 44 सीटों पर आगे चल रही है.

तेलंगाना में कांग्रेस+ 71, बीआरएस-37, बीजेपी+8 और एआईएमआईएम- 3 और अन्य 0 सीट पर आगे चल रहे हैं.

मध्य प्रदेश की 230 (बहुमत का आंकड़ा 116), राजस्थान की 200 में 199 (बहुमत का आंकड़ा 100), छत्तीसगढ़ की 90 सीटें (बहुमत का आंकड़ा 46) और तेलंगाना की 119 सीटों (बहुमत का आंकड़ा 60) पर फैसला आ रहा है. मिज़ोरम की गिनती सोमवार पर टाल दी गई है.

राजस्‍थान, छत्तीसगढ़ और मध्‍य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है, वहीं तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा मुकाबले में है.

Full View

6 दिसंबर को INDIA गठबंधन की मीटिंग

चुनाव के नतीजों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने 6 दिसंबर को INDIA गठबंधन की मीटिंग बुलाई है. बता दें कि विधानसभा चुनाव में INDIA गठबंधन की पार्टियों ने मिलकर चुनाव नहीं लड़ा था.

MP के मन में हैं मोदी जी: शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं, एमपी के मन में मोदी जी हैं और मोदीजी के मन में एमपी है. उनके प्रति असीम श्रद्धा और अगाध विश्वास है. उन्होंने यहां सार्वजनिक रैलियां कीं और लोगों से अपील की और जिसने लोगों के दिलों को छू लिया. ये रुझान उसी का परिणाम हैं. डबल इंजन सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं को ठीक से लागू किया और यहां जो योजनाएं बनीं, उन्होंने लोगों के दिलों को छुआ. मध्य प्रदेश एक परिवार बन गया. अमित शाह जी अचूक रणनीति का साथ मिला है. जेपी नड्डा जी का मार्गदर्शन मिला. संगठन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किया. चुनावी के अभियान को सही गति और दिशा मिली. मैंने पहले भी कहा था कि लोगों के प्यार के कारण भाजपा को शानदार बहुमत मिलेगा. हर जगह दिखाई दे रहा था.

भोपाल में बीजेपी दफ्तर में बांटी गईं मिठाइयां

भोपाल में भाजपा कार्यालय में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलने पर नेता एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं और मिठाई बांट रहे हैं.

जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ- सिंधिया


Tags:    

Similar News