Mathura Road Accident: पल भर में उजड़ गया परिवार- भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत

Mathura Road Accident: यूपी के मथुरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Update: 2024-04-12 10:22 GMT

Mathura Road Accident: यूपी के मथुरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई।

यह हादसा आगरा दिल्ली हाईवे के जैत थाना क्षेत्र के अलैहपुर के कट पर हुआ। जहां दिल्ली से आया परिवार श्री बांके बिहारी जी के दर्शन कर वापस लौट रहा था। तभी ट्रक ने कार को टक्कर मार दी है। इस हादसे चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक परिवार के मां-बेटे और दूसरे परिवार से मां और चार माह की मासूम बेटी शामिल है। हादसे में दीपक कनौजिया उनकी मां स्नेह लता, प्रीती त्यागी और दिविशा की मौत हो गई।

जल्द होगी ट्रक चालक की गिरफ्तारी

मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अरविंद कुमार के मुताबिक, दिल्ली निवासी दंपति अपनी निजी कार से वृंदावन बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। जैत कोतवाली इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और दो लोग गंभीर हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं आरोपीय ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। वह जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा।

Tags:    

Similar News