मोदी सरकार के वो दिग्गज चेहरे जो इस कैबिनेट में नहीं दिखेंगे! अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी समेत कौन है देखिए- पूरी लिस्ट

BJP के 20 दिग्गजों के नाम सामने आए हैं, जिन्हें मोदी सरकार 2.0 में बेहद अहम जिम्मेदारियां मिली थीं, लेकिन इस बार उनका नाम लिस्ट से गायब है.

Update: 2024-06-09 12:14 GMT

नई दिल्ली : मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बीच दिल्ली में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है. जिन सांसदों के पास फोन पहुंच चुका है, वे खुशी-खुशी शपथ की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन जिन दिग्गज सांसदों के पास फोन नहीं पहुंचा है, उन्हें लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में बीजेपी के 20 दिग्गजों के नाम सामने आए हैं, जिन्हें मोदी सरकार 2.0 में बेहद अहम जिम्मेदारियां मिली थीं, लेकिन इस बार उनका नाम लिस्ट से गायब है.

अब तक ना ही उनके पास फोन आया है और ना ही वह पीएम आवास में हुई मीटिंग में शामिल हुए हैं. हालांकि, इनमें से कई ऐसे नाम भी हैं, जो चुनाव नहीं जीत सके हैं.

स्मृति ईरानी (चुनाव में हार)

अनुराग ठाकुर (चुनाव में जीत)

राजीव चंद्रशेखर (चुनाव में हार)

अश्विनी चौबे (पार्टी ने टिकट काटा)

अजय मिश्रा टेनी (चुनाव में हार)

जनरल वीके सिंह (पार्टी ने टिकट काटा)

अजय भट्ट (चुनाव में जीत)

साध्वी निरंजन ज्योति (चुनाव में हार)

मीनाक्षी लेखी (पार्टी ने टिकट काटा)

राजकुमार रंजन सिंह

आरके सिंह (चुनाव में हार)

अर्जुन मुंडा (चुनाव में हार)

निशीथ प्रमाणिक (चुनाव में हार)

सुभाष सरकार (चुनाव में हार)

जॉन बारला

भारती पंवार (चुनाव में हार)

रावसाहेब दानवे (चुनाव में हार)

कपिल पाटिल (चुनाव में हार)

नारायण राणे (चुनाव में जीत)

भगवत कराड

Tags:    

Similar News