भारत में मानसून ने दी दस्तक,उत्तरी भारत में होगी बारिश
उत्तर प्रदेश,बिहार,झारखंड के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना
मानसून ने आखिरकार केरल में दस्तक दे दी है। इसका असर पूरे देश पर पड़ा है। आज उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक आर.के जेनामणि ने बताया कि मानसून के मध्य अरब सागर के अधिकांश क्षेत्र को कवर करने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। यह दक्षिण अरब सागर, लक्ष्यद्वीप और केरल के अधिकांश हिस्सो में आगे बढ़ेगा। इसके अलावा कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के अधिक से अधिक हिस्सों को भी कवर करेगा। बदल रहे मौसम के कारण दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी भारत व मध्य भाग में अगले पांच दिन तक लू से राहत मिलेगी।
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में होगी हल्की बारिश
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के सितम के बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। देवरिया, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, सीतापुर, बहराइच, कौशांबी, चित्रकूट, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा में आज बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
बिहार में पिछले सप्ताह जमकर बारिश हुई थी और अब एक बार फिर 30 मई को भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है। सुपौल, मोतिहारी, अररिया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सहरसा और दरभंगा के क्षेत्रों सहित बिहार के उत्तरी क्षेत्रों में सर्वाधिक बारिश होगी। अन्य भागों में कुछ कम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में अगले 24 घंटों में टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां. झालावाड़ के आसपास के क्षेत्रों में बारिश और बिजली गिर सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां धूल भरी आंधी का मौसम रहेगा। हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।
मध्यप्रदेश के रीवा, चंबल, शहडोल, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, राजधानी भोपाल, सीहोर में बारिश होने की संभावना है।
जानिए प्रमुख शहरों का तापमान
शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 28.0 41.0
श्रीनगर 15.0 22.0
अहमदाबाद 28.0 41.0
भोपाल 26.0 39.0
चंडीगढ़ 26.0 39.0
देहरादून 22.0 36.0
जयपुर 30.0 41.0
शिमला 15.0 29.0
मुंबई 28.0 33.0
लखनऊ 28.0 39.0
गाजियाबाद 28.0 42.0
जम्मू 26.0 38.0
लेह 6.0 18.0
पटना 25.0 36.०
वैसे पूरे देश में मानसून का असर देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में मौसम सुहावना है, कभी बादल तो कभी धूप खिल रही है।लेकिन गर्मी से बहुत राहत नहीं है।