Nafe Singh Rathi Murder: सरकार ने CBI को सौंपी नफे सिंह हत्याकांड की जांच, अब गैंगस्टर्स से उगलवाए जाएंगे राज

Nafe Singh Rathi Murder: इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष (Haryana State President) और बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi) हत्याकांड में नए मोड़ सामने आ रहे हैं।

Update: 2024-02-26 16:31 GMT

Nafe Singh Rathi Murder: इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष (Haryana State President) और बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi) हत्याकांड में नए मोड़ सामने आ रहे हैं। दिनदहाड़े उन्हें गोलियों से भून देने के बाद केस की जांच सीबीआई को सौंपने (hand over the investigation to CBI) का फैसला लिया गया है। इस केस की जांच में पुलिस अब दिल्ली तक भी पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार, नफे सिंह राठी पर अलग-अलग तरह के हथियारों से गोलियां चलाई गईं। इसके सबूत मौके पर मिले हैं। दरअसल, मौके पर अलग-अलग हथियार के कारतूस बरामद हुए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस मर्डर के पीछे कोई बहुत बड़ी साजिश है। कहा ये भी जा रहा है कि इसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है। उनका किसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

सोमवार को हरियाणा पुलिस दिल्ली की तिहाड़ जेल पहुंची। जहां वह कुछ गैंगस्टर्स से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के अलावा कुछ और राज्यों की जेल में भी हरियाणा पुलिस गैंगस्टर्स से पूछताछ करेगी। इधर, नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। इसकी जानकारी डीसी शक्ति सिंह और एसपी अर्पित जैन ने दी। हालांकि उन्होंने अब तक किसी भी गिरफ्तारी से इनकार किया है।

आपको बता दें कि नफे सिंह राठी हत्याकांड से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया। जिसमें आई10 कार में कुछ बदमाश नजर आ रहे थे। इस हत्याकांड के बाद एसपी ने कहा- जिस पर भी रत्ती भर शक है, उससे गहन पूछताछ की जा रही है। कुछ लोगों को हमने राउंडअप किया है। मामले को सुलझाने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं।

वहीं इस हत्याकांड के बाद इनेलो नेता अभय चौटाला और नफेसिंह के परिजनों ने पुलिस को 7 दिन का समय दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो बड़ा फैसला लेंगे। इधर, नफे सिंह राठी के शव का पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार, 5 बजे बहादुरगढ़ के रामबाग में नफे सिंह राठी का अंतिम संस्कार होगा।

Tags:    

Similar News