मोदी सरकार 3.0 मंत्रिमंडल की लिस्ट आई सामने, पीएम मोदी ने 22 सांसदों के साथ की मीटिंग!, देखिए- वीडियो

आज नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह होना है.

Update: 2024-06-09 08:21 GMT

PM Modi Oath : मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बीच दिल्ली में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है. जिन सांसदों के पास फोन पहुंच चुका है, वे खुशी-खुशी शपथ की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन जिन दिग्गज सांसदों के पास फोन नहीं पहुंचा है, उन्हें लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. आज नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह होना है.

प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने समारोह का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.

मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली में सियासी हलचल काफी तेज हो चुकी है. कुछ देर पहले ही 22 सांसद प्रधानमंत्री आवास में अहम बैठक खत्म कर रवाना हुए हैं. बता दें कि नरेंद्र मोदी ने इन सांसदों को 'चाय पर चर्चा' के लिए बुलाया था. बताया जा रहा है कि ये मोदी सरकार के संभावित मंत्री हो सकते हैं.


ये 22 सांसद अब तक PM आवास पहुंचे -

1. सर्बानंद सोनोवाल

2. चिराग पासवान

3. अन्नपूर्णा देवी

4. मनोहर लाल खट्टर

5. शिवराज सिंह चौहान

6. भागीरथ चौधरी

7. किरेन रिजिजू

8. जितिन प्रसाद

9. एचडी कुमारस्वामी

10. ज्योतिरादित्य सिंधिया

11. निर्मला सीतारमण

12. रवनीत बिट्टू

13. अजय टमटा

14. राव इंद्रजीत सिंह

15. नित्यानंद राय

16. जीतन राम मांझी

17. धर्मेंद्र प्रधान

18. गजेंद्र सिंह शेखावत

19. हर्ष मल्होत्रा

20. एस जयशंकर

21. सीआर पाटिल

22. कृष्णपाल गुर्जर

Tags:    

Similar News