Narendra Modi: BJP नेताओं को PM की नसीहत- मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी ना करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकारिणी बैठक में कमजोर बूथों की पहचान कर उस पर मजबूती से काम करने को कहा है। इसके साथ ही पीएम ने पार्टी के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि मुस्लिम समाज के बारे...
BJP National Executive Meeting: इस साल होने वाले 9 राज्यों में विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई। बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद मार्ग के पटेल चौक से लेकर NDMC कन्वेंशन सेंटर तक 15 मिनट का रोड शो किया। इसके बाद कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया। अब जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है। नड्डा का मौजूदा कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा था। अब वह लोकसभा चुनाव तक पार्टी की कमान संभालेंगे।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कमजोर बूथों की पहचान कर उस पर मजबूती से काम करने को कहा है। इसके साथ ही पीएम ने पार्टी के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी नहीं करें। अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों से मिलना है। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्रकर्ताओं से बॉर्डर के पास के गांवों में संगठन को मजबूत करने को कहा है। उन्होंने कहा कि मेहनत में पीछे ना रहें। पूरी ताकत के साथ चुनाव में जुट जाएं।
उन्होंने कहा कि मेहनत में हमको पीछे नहीं हटना, भाजपा अब केवल राजनीतिक आंदोलन भर नहीं है सामाजिक आंदोलन में बदलना चाहिए। हमें अब सामाजिक तौर पर अहम भूमिका निभानी है। पीएम ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव में 400 दिन बचे हैं। पूरी ताकत के साथ लग जाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मुस्लिम समाज के साथ हर समाज के बीच जाए, चाहें वो वोट दें या नहीं दें।