नवीन जिंदल ने धमकी के डर से दिल्ली से किया पलायन

नवीन जिंदल के घर के बाहर हेंड ग्रेनेड मिलने के कुछ देर बाद मिली जान से मारने की धमकी

Update: 2022-06-12 13:11 GMT

बीजेपी के पूर्व नेता नवीन जिंदल (Naveen Kumar Jindal) ने परिवार सहित दिल्‍ली छोड़ दी है। पैगंबर मोहम्‍मद (Prophet Mohammad) के बारे में विवादित टिप्‍पणी के बाद उन्‍हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बर्खास्‍त कर दिया था। उन्हें कट्टरपंथियों से जान से मारने की धमक‍ियां मिल रही थीं। जिंदल ने लोगों से उनके और उनके परिवार के बारे में किसी के साथ भी कोई जानकारी शेयर नहीं करने की अपील की है। उन्‍होंने इस्‍लामिक कट्टरपंथियों से जान का खतरा होने की बात कही है।

पैगंबर मोहम्‍मद के खिलाफ विवादित टिप्‍पणी के बाद जिंदल को पार्टी से निकाला गया था। यह टिप्पणी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के समर्थन में थी। दिल्‍ली बीजेपी के पूर्व प्रवक्‍ता और मीडिया हेड नवीन जिंदल के घर से कुछ ही दूरी पर रविवार को एक हैंड ग्रेनेड मिला। इसे एनएसजी ने डिफ्यूज कर दिया।

नवीन ने घर छोड़ने को बताया पलायन

नवीन जिंदल ने आरोप लगाया है कि उन्‍हें और उनके परिवार को पिछले कुछ दिनों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। कुछ दिन पहले जब वो किसी से मिलने गए थे तब कुछ लोगों ने उनका पीछा किया था। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही थीं कि अज्ञात लोगों ने उनके घर की रेकी की थी। जिंदल ने कहा था, 'डर के मारे मेरे परिवार ने शहर छोड़ दिया है। यह पलायन है।'

जिंदल ने की लोगों से यह अपील

जिंदल ने लोगों से आग्रह किया है कि वो उनके और उनके परिवार के बारे में कोई भी जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करें। शनिवार को जिंदल ने ट्वीट किया था, 'मेरा सभी से पुनः विनम्र निवेदन है कि मेरी और मेरे परिवार के सदस्यों की किसी भी प्रकार की जानकारी किसी से भी साझा न करें। मेरे निवेदन करने पर भी कई लोग मेरे निवास का पता सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है। इस्लामिक कट्टरपंथियों से मेरे परिवार की जान को खतरा है।

पूर्व बीजेपी नेता ने बताया था कि उन्‍हें और उनके परिवार को हर रोज मारने की सैकड़ों धमकियां मिल रही हैं। धमकी देने वालों में बड़ी तादाद कम उम्र के नौजवानों की है। जब से अल कायदा ने भारत में मानव बम भेजने की धमकी दी है। तब से उनके प्रशंसक भी उनके घर को बम से उड़ाने की धमकी दे रहे हैं।

पूर्व बीजेपी नेता ने बताया था कि उन्‍हें और उनके परिवार को हर रोज मारने की सैकड़ों धमकियां मिल रही हैं। धमकी देने वालों में बड़ी तादाद कम उम्र के नौजवानों की है। जब से अल कायदा ने भारत में मानव बम भेजने की धमकी दी है। तब से उनके प्रशंसक भी उनके घर को बम से उड़ाने की धमकी दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News