'मिमिक्री' वाले विवाद पर उपराष्ट्रपति को मिला NDA सांसदों का साथ, संसद में एक घंटे तक खड़े होकर धनखड़ का किया सपोर्ट

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की 'मिमिक्री' वाला विवाद अब बढ़ता नजर आ रहा है.

Update: 2023-12-20 08:22 GMT

Parliament Winter Session LIVE : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की 'मिमिक्री' वाला विवाद अब बढ़ता नजर आ रहा है. राज्यसभा में (एनडीए) के सांसदों ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की नकल करने के बाद सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए बुधवार को सदन की कार्यवाही में खड़े होकर भाग लिया। 

संसदीय कार्यों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उपराष्ट्रपति धनखड़ के समर्थन में NDA सांसद राज्यसभा में प्रश्न-उत्तर काल में एक घंटे की कार्यवाही के दौरान खड़े रहे। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित हो गई।

इस बीच, उपराष्ट्रपति ने संसद परिसर में एक टीएमसी सांसद द्वारा उनकी नकल करने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह संसद और उपराष्ट्रपति पद का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, ''आप जगदीप धनखड़ का जितना चाहें अपमान कर सकते हैं, लेकिन भारत के उपराष्ट्रपति का नहीं।'' धनखड़ ने कहा कि अगर उनके पद की गरिमा को कम किया गया तो वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को फोन कर कल संसद परिसर में कुछ सांसदों की "घृणित नाटकीयता" पर गहरा दुख व्यक्त किया।

संसद में हंगामा करने के आरोप में अब तक विपक्ष के 141 सांसद सस्पेंड हो चुके हैं। इनमें 107 लोकसभा और 34 राज्यसभा के हैं। इन सांसदों के संसद में दाखिल होने पर रोक लग गई है। मंगलवार (19 दिसंबर) देर रात लोकसभा सचिवालय ने सर्कुलर जारी करके इन सांसदों के पार्लियामेंट चैम्बर, लॉबी और गैलरी में आने पर बैन लगा दिया है।

Tags:    

Similar News