NDA vs INDIA : जानिए- NDA के 38 व INDIA एलायंस के सभी 26 दलों के नाम…कौन है किसके साथ?

देश में दो खेमे तैयार हो गए हैं. एक तरफ NDA गठबंधन तो दूसरी तरफ आज ही बना INDIA गठबंधन.

Update: 2023-07-18 14:24 GMT

NDA vs INDIA : अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां पूरी तरह मैदान में उतर गयी हैं. देश में दो खेमे तैयार हो गए हैं. एक तरफ NDA गठबंधन तो दूसरी तरफ आज ही बना INDIA गठबंधन. आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक हुई वहीँ देश की राजधानी दिल्ली में एनडीए की बैठक चल रही है. ऐसे में विपक्षी खेमे के INDIA गठबंधन में 26 दल हैं तो वहीँ NDA गठबंधन में 38 दल. तो आइये जानते हैं NDA के 38 व INDIA एलायंस के सभी 26 दलों के नाम…

INDIA के 26 दलों के नाम-

कांग्रेस

डीएमके

टीएमसी

जदयू

शिवसेना (UBT)

एनसीपी (शरद पवार)

सीपीआईएम

समाजवादी पार्टी

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग

सीपीआई

आम आदमी पार्टी

झारखंड मुक्ति मोर्चा

केरल कांग्रेस (M)

आरजेडी, नेशनल कॉन्फ्रेंस

पीडीपी, सीपीआई (ML)

आरएलडी

मनीथानेया मक्कल काची (MMK)

एमडीएमके

वीसीके

आरएसपी

केरल कांग्रेस

केएमडीके

अपना दल (कमेरावादी)

एआईएफबी

NDA के 38 दलों के नाम-

बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)

राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी (पारस)

लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान)

अपना दल (सोनेलाल)

एआईएडीएमके

एनपीपी

एनडीपीपी

एसकेएम

आईएमकेएमके

आजसू

एमएनएफ

एनपीएफ

आरपीआई

जेजेपी

आईपीएफटी (त्रिपुरा)

बीपीपी

पीएमके

एमजीपी

एजीपी

निषाद पार्टी

यूपीपीएल

एआईआरएनसी

टीएमसी (तमिल मनीला कांग्रेस)

शिरोमणि अकाली दल सयुंक्त

जनसेना

एनसीपी (अजित पवार)

हम

रालोसपा

सुभासपा

बीडीजेएस (केरल)

केरल कांग्रेस (थॉमस)

गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट

जनातिपथ्य राष्ट्रीय सभा

यूडीपी, एचएसडीपी

जन सुराज पार्टी (महाराष्ट्र)

प्रहार जनशक्ति पार्टी (महाराष्ट्र)

Tags:    

Similar News